विज्ञापन
Story ProgressBack

Bikaner First Digital School: राजस्थान में यहां बन रहा एम्फीथिएटर वाला पहला सरकारी स्कूल

नए स्कूल भवन को ईको फ्रेंडली बनाया जा रहा है. हर क्लास रूम चारों तरफ से खुला होगा, जिसमें प्राकृतिक रूप से हवा और रोशनी आएगी. स्कूल के बीच में ही 20 हजार वर्ग फीट का प्ले ग्राउन्ड बनाया जाएगा, जिसमें इन डोर और आउट डोर खेलों की सुविधा होगी.

Read Time: 3 min
Bikaner First Digital School: राजस्थान में यहां बन रहा एम्फीथिएटर वाला पहला सरकारी स्कूल
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: बीकानेर के चकगर्बी इलाके में शहर का पहला डिजिटल कक्षाओं वाला स्कूल तैयार हो रहा है. वे स्कूल राउन्ड टेबल संस्था तैयार करवा रही है. 45 हजार वर्ग फीट में तैयार होने वाला ये स्कूल गरीब बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए रास्ते खोलेगा. तीन चरणों मे बनने वाले इन राउन्ड टेबल स्कूल के पहले चरण में प्राइमरी स्कूल बन कर तैयार हो चुका है. इसमें चार कमरे, एक एडमिन हॉल और टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण किया गया है. 

स्कूल में पढ़ सकेंगे 2000 बच्चे

पहले चरण में करीब 60 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं. 45 हजार वर्ग फीट में बनने वाले इस विद्यालय में दो हजार बच्चे पढ़ सकेंगे. इस पूरे प्रोजेक्ट पर चरणवार साढ़े तीन करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. अभी 60 लाख के खर्च से प्राइमरी विंग बनी है. इस वक्त चकगर्बी की कच्ची बस्ती के 100 से ज्यादा बच्चे सामुदायिक भवन में चल रहे टेम्परेरी स्कूल में पढ़ रहे हैं. इस राउन्ड टेबल स्कूल को बनाने में कई निजी संस्थाओं ने सहयोग किया है.

एम्फी थियेटर वाला पहला सरकारी स्कूल

इस प्रोजेक्ट के कन्वीनर अनिरुद्ध गोयल के मुताबिक, नए स्कूल भवन को ईको फ्रेंडली बनाया जा रहा है. हर क्लास रूम चारों तरफ से खुला होगा, जिसमें प्राकृतिक रूप से हवा और रोशनी आएगी. स्कूल के बीच में ही 20 हजार वर्ग फीट का प्ले ग्राउन्ड बनाया जाएगा, जिसमें इन डोर और आउट डोर खेलों की सुविधा होगी. यहां स्मार्ट क्लास रूम होंगे और हरियाली विकसित की जाएगी. सभी कमरों का साइज 400 से 450 फीट का होगा. यहां एम्फी थियेटर भी बनाया जाएगा, ताकि यहां पढ़ने वाले बच्चों की सांस्कृतिक प्रतिभा विकसित हो सके. एम्फी थियेटर वाला ये पहला सरकारी स्कूल होगा. इसमें तीन सौ बच्चे बैठ सकेंगे और खुले स्टेज पर अपनी कला के जौहर दिखा सकेंगे.

गौरतलब है कि बीकानेर शहर के 20 युवा उद्यमियों के संगठन है राउन्ड टेबल. इसके चार्टर चेयरमैन दीपक अग्रवाल हैं जो बीकाजी ग्रुप के चेयरमैन हैं. इस संगठन में 40 साल तक के युवाओं को शामिल किया जाता है. पिछले सात सालों में इस संगठन ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम किया है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close