
राजस्थान में कोटा के उद्योग नगर इलाके में बेरोजगारी के कारण अवसादग्रस्त एक व्यक्ति ने कथित तौर पर नहर में कूदकर जान दे दी. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक राकेश नायक (28) ने कथित तौर पर बुधवार दोपहर को थेगड़ा ओवरब्रिज से नहर में छलांग लगा दी और देर शाम उसका शव बरामद किया गया.
उद्योग नगर पुलिस थाने के क्षेत्राधिकारी मनोज सिकरवाल ने बताया कि राकेश नायक के परिजनों के मुताबिक उसने चार साल पहले बी.टेक की डिग्री हासिल की थी, लेकिन वह कोई नौकरी नहीं ढूंढ़ पा रहा था और इसके कारण वह अवसाद में चला गया था.
इसके बाद वह उस कारखाने में गया जहां उसके पिता काम करते थे. कारखाने से लौटते समय उसने थेगड़ा ओवरब्रिज से नहर में छलांग लगा दी. अधिकारियों को सूचित किए जाने के बाद, कोटा नगर निगम से एक बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया और दो घंटे के तलाशी अभियान के बाद शाम को राकेश का शव नहर से बरामद किया गया.
क्षेत्राधिकारी मनोज सिकरवाल ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया राकेश नायक ने बेरोजगारी से परेशान होकर नहर में कूदकर आत्महत्या की है, हालांकि उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.''
पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार दोपहर शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया. इसकी जांच के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है.