विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2023

कोटा : पढ़ाई के लिए 4 लाख का लोन लिया था, नौकरी नहीं मिलने पर नहर में कूदकर जान दे दी

पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार दोपहर शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया. इसकी जांच के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कोटा : पढ़ाई के लिए 4 लाख का लोन लिया था, नौकरी नहीं मिलने पर नहर में कूदकर जान दे दी
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान में कोटा के उद्योग नगर इलाके में बेरोजगारी के कारण अवसादग्रस्त एक व्यक्ति ने कथित तौर पर नहर में कूदकर जान दे दी. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक राकेश नायक (28) ने कथित तौर पर बुधवार दोपहर को थेगड़ा ओवरब्रिज से नहर में छलांग लगा दी और देर शाम उसका शव बरामद किया गया.

उद्योग नगर पुलिस थाने के क्षेत्राधिकारी मनोज सिकरवाल ने बताया कि राकेश नायक के परिजनों के मुताबिक उसने चार साल पहले बी.टेक की डिग्री हासिल की थी, लेकिन वह कोई नौकरी नहीं ढूंढ़ पा रहा था और इसके कारण वह अवसाद में चला गया था.

क्षेत्राधिकारी मनोज सिकरवाल ने बताया कि राकेश ने अपनी पढ़ाई के लिए चार लाख रुपये का ऋण लिया था और लंबे समय से बेरोजगार होने के कारण इसे चुकाने में असमर्थ था. राकेश ने बुधवार की सुबह एक निजी स्कूल में नौकरी के लिए साक्षात्कार दिया था, लेकिन उसका चयन नहीं हो सका था.

इसके बाद वह उस कारखाने में गया जहां उसके पिता काम करते थे. कारखाने से लौटते समय उसने थेगड़ा ओवरब्रिज से नहर में छलांग लगा दी. अधिकारियों को सूचित किए जाने के बाद, कोटा नगर निगम से एक बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया और दो घंटे के तलाशी अभियान के बाद शाम को राकेश का शव नहर से बरामद किया गया.

क्षेत्राधिकारी मनोज सिकरवाल ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया राकेश नायक ने बेरोजगारी से परेशान होकर नहर में कूदकर आत्महत्या की है, हालांकि उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.''

पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार दोपहर शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया. इसकी जांच के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Kota Dussehra Mela 2024: कोटा के 131 वें दशहरे मेले में हुआ लेजर, लाइट एंड साउंड शो के जरिए दिखाई गई रामायण
कोटा : पढ़ाई के लिए 4 लाख का लोन लिया था, नौकरी नहीं मिलने पर नहर में कूदकर जान दे दी
Pre D.El.Ed result declared only 16 days after the exam, Education Minister congratulated the topper over phone
Next Article
BSTC Rajasthan Pre DElEd Result 2024: परीक्षा के 16 दिन बाद ही प्री डीएलएड का रिजल्ट घोषित, शिक्षा मंत्री ने टॉपर को फोन पर दी बधाई
Close