राजस्थान का कोटा शहर इन दिनों वन्यजीवों की आ रही खबरों को लेकर सुर्खियों में है. वन्य जीव प्रेमियों के लिए जहां मुकुंदरा में बाघिन के आने की खुश खबर है वही रिहायशी इलाकों में लगातार इन दिनों सांपों की दस्तक से दहशत का माहौल है. बारिश के मौसम में शहर में कई जगहों पर सांपों की दस्तक देखी जा रही है. हर रोज स्नेक कैचर सांपों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर जंगल में रिलीज कर रहे हैं. लेकिन इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा रेस्क्यू आज चंबल गार्डन के नजदीक गांधी पार्क में स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने किया. गांधी पार्क में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब पार्क में महिला श्रमिक खरपतवार को साफ कर रही थी. इसी दौरान भारी भरकम अजगर ने महिला श्रमिक पर हमला करने का प्रयास किया लेकिन महिला सजकता से बच गई. फिर पार्क में काम कर रही सभी महिला श्रमिक एकत्र हो गई.
अभी कुछ दिन पहले ही कोटा शहर के तलवंडी इलाके में सड़क पर चहल कदमी करता मगरमच्छ चर्चाओं में आया था. उसके बाद नहरी क्षेत्र के नजदीक की कॉलोनी में खाली पड़े प्लॉट्स में भरे पानी में भी मगरमच्छ देखा गया था. इन दिनों वन्यजीव विभाग की टीम भी किसी भी ऐसी सूचना पर रेस्क्यू के लिए मुस्तैद है. वहीं शहर के स्नेक कैचर भी अपनी ड्यूटी पर को भी निभा रहे हैं. स्नेक कैचर गोविंद शर्मा बताते हैं कि इस साल बारिश के सीजन में लगातार कोबरा के साथ अन्य प्रजातियों के सांपों का रेस्क्यू के लिए हर रोज फोन आते हैं. हमारा प्रयास ही होता है कि सूचना आते ही मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू किया जाए ताकि उनकी जान को बचाया जा सके. कई बार दहशत की वजह से लोग वन्य जीवों पर हमला कर उनको मार देते हैं.