
Lohri Punjabi Suit Style: लोहड़ी का त्यौहार आ गया है और आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि आपको पार्टी में कौन सा लुक अपनाना चाहिए. अरे तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. जाहिर है कि पार्टी में आपके दोस्त, परिवार और सभी रिश्तेदार शामिल हो रहे हैं. ऐसे में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है. अगर आप भी इस लोहड़ी ( Lohri 2025) पर कुछ अलग और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं तो एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के पंजाबी सूट के शानदार कलेक्शन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. शहनाज गिल हमेशा अपने स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाती हैं और उनके पंजाबी सूट (Punjabi Suit Collection) हर लड़की को दीवाना बना देते हैं और उनका कलेक्शन सभी को पसंद आता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि उनके पंजाबी सूट का कौन सा कलेक्शन आपको पार्टी की जान बना देगा.
लोहड़ी के लिए शहनाज गिल से इंस्पायर होने वाले सूट्स

वेलवेट सूट
Photo Credit: Instagram
वेलवेट सूट
सर्दियों में वेलवेट सूट बहुत अच्छे लगते हैं. आप शहनाज़ गिल की तरह वेलवेट सूट पहन सकती हैं. इसका रंग हर स्किन टोन पर सूट करता है.इसके साथ शिफॉन की चुन्नी कैरी कर आप इस लुक को बेहद खूबसूरत और एलिगेंट बना सकती हैं.

जरदोजी सूट
Photo Credit: Instagram
जरदोजी सूट :
अगर आप लोहड़ी पर रॉयल लुक चाहती हैं तो शहनाज गिल का यह लुक रिक्रिएट कर सकती हैं. जरदोजी वर्क हमेशा से ही फैशन का हिस्सा रहा है और यह देखने में भी बेहद खूबसूरत लगता है. ऐसे में आप भी इस तरह का कुर्ता सेट पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं.

पटियाला सूट
Photo Credit: Instagram
पटियाला सूट:
पटियाला सूट पंजाबी लड़कियों का सबसे पसंदीदा सूट है. शहनाज़ गिल की तरह आप भी मैजेंटा पिंक रंग का पटियाला सूट पहन सकती हैं और उसके साथ कंट्रास्टिंग ऑरेंज रंग की चुन्नी कैरी कर सकती हैं.

शरारा सूट:
Photo Credit: Instagram
शरारा सूट:
शरारा सूट भी बहुत खूबसूरत और स्टाइलिश है. आप शहनाज़ गिल की तरह पिंक शरारा सूट पहन सकती हैं, जो लोहड़ी वाइब्स से बहुत मेल खाता है.आप इस पर परांडी पहनकर खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं.