बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है आम सा दिखने वाला ये बीज, जानें इसका इस्तेमाल

कद्दू के बीज को ज्यादतर लोग इस्तेमाल नहीं करते हैं. लेकिन कद्दू के बीज में काफी पोषक तत्व होते हैं जो काफी फायदेमंद होते हैं. जो आपके बालों के लिए काफी फायदे पहुंचाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Special Seed: आपके आस-पास कई फलों और सब्जियों के बीज दिखते होंगे. वैसे तो आप इसे फेंक देते होंगे लेकिन कई फोलों और सब्जियों के बीज काफी फायदेमंद होते हैं. हालांकि, उसके सही तरीके से इस्तेमाल की जानकारी होनी बेहद जरूरी है. कद्दू के बीज (Pumpkin Seeds) को ज्यादतर लोग इस्तेमाल नहीं करते हैं. लेकिन कद्दू के बीज में काफी पोषक तत्व होते हैं जो काफी फायदेमंद होते हैं. इसके बीजों में क्यूकर्बिटेसिन एमिनो एसिड पाया जाता है जो आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. कद्दू के बीज में और भी कई पोषक तत्व पाए जाते हैं.

कद्दू के बीज में विटामिन ई और सी भी प्रचुर मात्रा में पायी जाती है. जो बालों के लिए बेहद जरूरी होती है. इससे बालों की मजबूती बढ़ती है. चलिए आपको बताते हैं कद्दू के बीज को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement

कद्दू के बीज का तेल

कद्दू के बीज का तेल बनाने के लिए आप सबसे पहले इसके बीज को सुखा लें. इसके बाद इसमें नारियल तेल मिलाकर इसे पीस लें. अब एक पेस्ट तैयार हो जाएगा. इस पोस्ट को पैन गरम कर उसमें डालें और तब तक गरम करें जब तक की तेल पेस्ट से अलग हो जाए.  इसके बाद इसे साफ कंटेनर में छान लें. अब इस तेल को आप बालों पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सर्दियों में नहीं होती जॉगिंग, तेजी से बढ़ रहा है वजन? करें इस वेजिटेबल का सेवन, जल्द घटेगा मोटापा

Advertisement

कद्दू के बीज का हेयर मास्क

कद्दू के बीज से आप हेयर मास्क भी बना सकते हैं. इसके लिए आपको एक कप कद्दू का बीज, एक बड़ा चम्मच शहद, 2 बड़े चम्मच नारियल तेल और आधा कप दही चाहिए. अब सबसे पहले कद्दू के बीज को पीस लें. फिर इसे दही के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर इसमें नारियल तेल और शहद को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. इसके बाद आप इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और आधे घंटे तक मसाज करें. उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें और शैम्पू कर लें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Topics mentioned in this article