
Ganesh Chaturthi 2024: उदयपुर में इस बार गणेश चतुर्थी पर 'उदयपुर चा राजा' की थीम पर गणेश पूजा का आयोजन किया गया है. पंडाल में स्थापित मूर्ति को हर दिन नए आभूषणों से सजाया जाता है. इस बार विघ्नहर्ता गणेश को 500, 200, 100, 50 रुपयों के नोटों से सजाया गया है. जिसकी तस्वीरें बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

उदयपुर चा राजा गणेश पंडाल
Photo Credit: NDTV
यह गणेश पंडाल हर साल लगाया जाता है. हर बार इसे नई थीम दी जाती है. इस बार इसे उदयपुर चा राजा की थीम पर रखा गया है.

विशेष शृंगार (आंगी)
Photo Credit: NDTV
हर साल इस पंडला में भगवान गणेश को अलग अलग तरीके से स्थापित किया जाता है. इस बार इन्हें पूरा नोटों से ढ लिए हर दिन अलग-अलग तरह के शृंगार किए जाते हैं. शनिवार को उदयपुर के राजा के लिए विशेष शृंगार (आंगी) किया गया.

नोटो से किया शृंगार
Photo Credit: NDTV
इस विशेष सजावट में विघ्नहर्ता गणेश को 500, 200, 100, 50 रुपए के नोटों से सजाया गया है. इसमें लंबोदर की सूंड को भी 1 रूपये के नोट से सजाया गया है.

विघ्नहर्ता गणेश जी के दर्शन
Photo Credit: NDTV
यह भी पढ़ें: गणेश महोत्सव को लेकर जैसलमेर में सज गए बाजार, गणपति बप्पा की मूर्तियों की एडवांस बुकिंग शुरू |Photo|