विज्ञापन

महिला एशिया कप हॉकी : जापान के खिलाफ ड्रॉ खेलने के बाद भी फाइनल में पहुंची भारतीय टीम

Women's Asia Cup Hockey: फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला चीन से ही होगा. फाइनल रविवार को खेला जाएगा. जीत दर्ज करने वाली टीम हॉकी विश्व कप के लिए क्वालिफाई करेगी. 

महिला एशिया कप हॉकी : जापान के खिलाफ ड्रॉ खेलने के बाद भी फाइनल में पहुंची भारतीय टीम
महिला एशिया कप हॉकी के फाइनल में भारत

Women's Asia Cup Hockey: भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे महिला एशिया कप हॉकी के सुपर 4 मैच के अपने आखिरी मैच में जापान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला. भारत की तरफ से ब्यूटी डुंग डुंग और जापान की तरफ से शिहो कोबायाकावा ने गोल दागा. ड्रॉ के बावजूद भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है.

जापान के खिलाफ भारतीय टीम ने मुकाबले की आक्रामक शुरुआत की. ब्यूटी डुंग डुंग ने 7वें मिनट में पहला गोल दागा और भारत की बढ़त 1-0 कर दी. पहले क्वार्टर तक भारत ने बढ़त बनाए रखी. दूसरे क्वार्टर में जापान ने बराबरी की पूरी कोशिश की, लेकिन भारत की मजबूत रक्षा पंक्ति ने उसके हर प्रयास को असफल कर दिया. पहले हाफ तक भारतीय टीम ने मैच में बढ़त बनाए रखी.

भारतीय टीम का आक्रमण जोरदार रहा

तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम का आक्रमण जोरदार रहा और टीम ने लगातार अटैक की नीति अपनाई. तीसरे क्वार्टर में भी कोई गोल नहीं हो सका और भारतीय टीम आगे रही.

चीन के खिलाफ भारतीय टीम को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था

अंतिम क्वार्टर में जापान ने आक्रमण तेज किया. भारतीय महिला हॉकी टीम के डिफेंस ने जापानी हमलों को लगातार नाकाम किया. मैच के आखिरी मिनट में जापान के लिए शिहो कोबायाकावा ने गोल किया. 58वें मिनट में किए गए इस गोल से जापान ने भारत की बराबरी कर ली. अंत तक मैच का परिणाम यही रहा. मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ. जापान से पहले चीन के खिलाफ हुए मैच में भारतीय टीम को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था.

फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला चीन से ही होगा

हालांकि, जापान के साथ ड्रॉ खेलने के बाद भी भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है. भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी था, चीन कोरिया को हरा दे. चीन ने सुपर4 के आखिरी मैच में कोरिया को 1-0 से हरा दिया. इसका फायदा भारतीय टीम को मिला. भारत फाइनल में पहुंच गई. फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला चीन से ही होगा. फाइनल रविवार को खेला जाएगा. जीत दर्ज करने वाली टीम हॉकी विश्व कप के लिए क्वालिफाई करेगी. 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close