विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2025

पहलगाम आतंकी हमले की दुनियाभर के नेताओं ने की निंदा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और नेपाल ने क्या कहा ?   

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.

पहलगाम आतंकी हमले की दुनियाभर के नेताओं ने की निंदा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और नेपाल ने क्या कहा ?   
विश्व के नेताओं ने पहलगाम हमले की निंदा की है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद दुनिया भर से शोक संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं. इस हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई. हमला मंगलवार को बैसरन घाटी में हुआ, आतंकवादियों ने आसपास के जंगलों से निकलकर अंधाधुंध लोगों पर (अधिकांश पर्यटक) गोलीबारी की, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.

निर्दोष पर्यटकों पर हुए बर्बर हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करते हुए नेपाल ने कहा कि वह दुख की इस घड़ी में भारत सरकार और भारत के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है.

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.

नेपाल भारत सरकार और लोगों के साथ खड़ा है-आरजू राणा देउबा

घायलों के शीघ्र एवं पूर्ण स्वस्थ होने की हार्दिक कामना करते हैं." इस बीच, नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा ने सोशल मीडिया पर कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले पर गहरा सदमा और दुख व्यक्त किया. उन्होंने पोस्ट किया, "हम आतंकवाद के इस कृत्य और बेवजह हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं, जिसने निर्दोष लोगों की जान ले ली है. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं, हम घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं. नेपाल इस दुख की घड़ी में भारत सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है."

ऑस्ट्रेलिया इसकी निंदा करता है- एंथनी अल्बानीज

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने भी इस भयानक आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि हिंसा को उचित नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "मैं जम्मू-कश्मीर में निर्दोष नागरिकों पर हुए भयानक आतंकवादी हमले से स्तब्ध हूं. इस हिंसा का कोई औचित्य नहीं है और ऑस्ट्रेलिया इसकी निंदा करता है. हम घायलों, शोक मना रहे प्रियजनों और इस भयानक समाचार से ऑस्ट्रेलिया में प्रभावित हुए सभी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं."

कश्मीर में हुए भीषण हमले को "बेहद विनाशकारी" बताते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने सोशल मीडिया पर लिखा, "कश्मीर में हुआ भीषण आतंकवादी हमला बेहद विनाशकारी है. मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों, उनके प्रियजनों और भारत के लोगों के साथ हैं." यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भी इस 'घृणित' आतंकी हमले पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की.

उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "पहलगाम में आज हुए घिनौने आतंकी हमले ने कई मासूम लोगों की जान ले ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आज शोक में डूबे हर भारतीय के प्रति मेरी गहरी संवेदना. मैं जानती हूं कि भारत की भावना अटूट है. आप इस मुश्किल घड़ी में मजबूती से खड़े रहेंगे और यूरोप आपके साथ खड़ा रहेगा."

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close