हनुमान की शरण में रावण, चंद्रशेखर आजाद संग हुंकार भरेंगे हनुमान बेनीवाल
राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी और आज़ाद समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन का एलान किया. जयपुर में राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के सुप्रीमो नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और आज़ाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का एलान किया.
-
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, अब हम मिलकर आगे लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे, एक परिवार की तरह मिलकर चुनाव लड़ेंगे, बेनीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर साधा निशाना साधते हुए कहा कि, हम ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत को लेकर मंथन कर रहे, दोनों मिलकर काफी सीटों पर असर डालेंगे'
-
गठबंधन पर हनुमान बेनीवाल ने कहा आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन हुआ है, हम मिलकर चुनाव लडेंगे, जनहित के मुद्दों को लेकर हम लगातार जनता के मध्य है. राजस्थान के आम अवाम की उम्मीदों को पूरा करने के लिए यह गठबंधन राजस्थान का भविष्य तय करेगा.