
Rajasthan player won medal in Khelo India Youth Games: राजस्थान के किसान की बेटी मंजू चौधरी ने 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' में नेशनल स्तर पर साइक्लिंग में गोल्ड मेडल जीता. पटना (बिहार) में 7वां खेलो इंडिया यूथ गेम्स आयोजित हुआ था. इसमें मंजू चौधरी ने साइकलिंग में 20 किलोमीटर ट्रायल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपने नाम किया है. मंजू ने बताया कि वे बीकानेर साइकलिंग क्लब के कोच जेठाराम और श्रवण कुमार के निर्देशन में बीकानेर रहकर ट्रेनिंग कर रही है. वह बालोतरा में बायतु क्षेत्र के खोखसर पश्चिम ग्राम पंचायत की निवासी है. पिता हनुमानराम इकलौती बेटी की इस सफलता से पिता भी काफी खुश है.
नेशनल लेवल पर कई मेडल कर चुकी है नाम
मंजू ने बताया कि उनकी सफलता का श्रेय वह अपने प्रशिक्षकों की मेहनत और माता-पिता के त्याग और समर्पण है. मंजू इससे पहले कई बार नेशनल स्तर पर प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुकी है. मंजू ने बताया कि मुझे साइकलिंग का बहुत शौक है. लेकिन अभावों के चलते कई बार परेशानी आई. इसके बावजूद परिवार के लोगों ने हौंसला नहीं टूटने दिया.
बायतु की साइक्लिस्ट की उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों में उत्साह
स्वर्ण पदक हासिल करने पर मंजू को काफी बधाईयां मिल रही है. जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी समेत आम आदमी से लेकर कई प्रतिष्ठित हस्तियां बायतु की साइक्लिस्ट को बधाई दे रही हैं. सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों से उन्हें बधाई दी जा रही है. इस दौरान परिवार के लोगों ने गुड़ बांटकर खुशी जाहिर की.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान का वो मंदिर जहां जंजीर से बंधे हैं भगवान, 900 साल पुरानी है 'अदृश्य योगी' की ये कहानी