Bhavai Dance Rajasthan: टोंक की धरती पर पैदा होकर देश-विदेश में अपनी कला का लोहा मनवाने वाले कलाकार अशोक पहाड़िया (Ashoka Pahari) के भवाई नृत्य की पूरी दुनिया में मशहूर हैं. टोंक से लेकर देश के कई राज्यों के साथ-साथ विदेशी धरती पर भी पहाड़िया ने अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीता है. लेकिन ऐसे प्रतिभावान कलाकार को भी यही मलाल है कि सरकार इनपर कभी ध्यान नहीं देती है, न ही ऐसी कलाओं को प्रोत्साहन देती है.
तालियां नहीं मिटा सकती पेट की भूख
भारत विभिन्न कलाओं और संस्कृतियों वाला देश है. यहां हमारी भाषा, वेशभूषा और रीति रिवाजों के साथ ही नृत्य भी बदल जाते हैं. भवाई नृत्य राजस्थान और गुजरात की एक ऐसी ही नृत्य कला है. इसमें कलाकार नृत्य को स्टंट के रूप में पेश करते हैं. भवाई नृत्य में पारंगत कलाकार अशोक पहाड़िया को जब लोग नृत्य करते देखते हैं तो खूब तालियां बजाते हैं, लेकिन यह तालिया पेट की भूख नहीं मिटा सकती है. यही पीड़ा इस कलाकार के साथ ही टीम के अन्य सदस्यों की भी है. टोंक ही नहीं राजस्थान और देश के कई हिस्सों में भवाई नृत्य से अपनी छाप छोड़ने के बाद भी आज तक सरकार की ओर से दिए जाने वाले प्रमाण पत्रों या शील्ड के अलावा कुछ खास नहीं मिल पाया है.
कलाकारी देख लोग हो जाते हैं मुरीद
भवाई नृत्य के पारंगत इस युवा कलाकार अशोक पहाड़िया की खासियत यह है कि यह सिर पर कांच के चार गिलासों के ऊपर, एक साथ सात मिट्टी की मटकिया रखकर, तो कभी तीन तलवारों की धार पर नृत्य करता नजर आता है, तो कभी गिलास पर बैलगाड़ी के भारी भरकम पहिये को सिर पर रखकर बेलेंस बनाकर मंच पर नाचता नजर आता है. इस कलाकार के स्टंट यही नहीं रुकते सिर पर गिलास रखकर उस पर चौकी रखकर चौकी पर बच्चे को बैठाकर भी यह कलाकार नाचता हुआ लोगों को तालिया बजाने पर मजबूर कर देता है.
देश के रॉयल फैमिली में कर चुके हैं प्रदर्शन
भवाई और राजस्थानी नृत्य के पारंगत इस कलाकार ने यह कला अपने पिता से सीखी है. अपनी प्रतिभा से इस कलाकार ने भवाई नृत्य को दुनियाभर में पहुंचाया. ईशा अम्बानी की शादी सहित देश की कई रॉयल शादियों में राजस्थानी और भवाई नृत्य की छाप भी यह कलाकार छोड़ चुका है. देश ने जब अम्बानी परिवार की शादी में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की लाडली आराध्य को पहली बार देखा था तो उस वारयल वीडियो में यह कलाकार भी मौजूद नजर आया था.
भवाई नृत्य को पहुंचाया 10 देशों में
भवाई नृत्य को पहाड़िया ने अब तक यूरोप के दस देशों फ्रांस, इटली, बेल्जियम, पेरिस आदि के साथ हाल ही में सऊदी अरब में जाकर अपनी भवाई नृत्य की कला से लोगों का दिल जीत चुके हैं. अशोक पहाड़िया भवाई नृत्य की प्रस्तुति के दौरान राजस्थान की पहचान राजस्थानी वेशभूषा के साथ ही भवाई नृत्य की प्रस्तुति देते हैं.
आराध्या बच्चन के साथ डांस का वीडियो हुआ था वायरल
अम्बानी परिवार की शादी में उदयपुर में अपने साथी कलाकार हरीश ओर सुरेश के साथ अशोक पहाड़िया का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें इनका साथी कलाकार आराध्या बच्चन को डांस करवा रहा था. अशोक और सुरेश ऐश्वर्या के साथ खड़े थे, यह वीडियो खूब वायरल हुआ था. उस वीडियो में जब आराध्य को नचाया जा रहा था तो फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के चेहरे की खुशी देखने लायक थी.
ये भी पढ़ें- Ram Temple: '...तो ये नौबत नहीं आती', कांग्रेस के अयोध्या आने से इनकार पर अशोक गहलोत ने दी सफाई