Pride of Rajasthan: भारतीय बास्केटबॉल महासंघ द्वारा पुडुचेरी में आयोजित 38 वी यूथ राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में राजस्थान के रणबांकुरों ने पंजाब को हराकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. पुदुचेरी में 9 से 15 अप्रैल तक आयोजित नेशनल यूथ बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में राजस्थान की टीम ने पंजाब को 77–85 अंकों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.
जिला खेल अधिकारी एवं राजस्थान टीम के मुख्य प्रशिक्षक राकेश बिश्नोई ने बताया कि यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी से संस्कार सैनी, मनीष कुमार माल, भूपेंद्र सिंह राठौड़ एवं गेमर सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया.
गौरतलब है इस वर्ष खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स 2023 कोयंबटूर तमिलनाडु में 21 से 25 जनवरी तक आयोजित की गई थी, जिसमें राजस्थान टीम ने रजत पदक प्राप्त किया और जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप भुवनेश्वर उड़ीसा में 4 से 11 फरवरी तक आयोजित की गई जिसमें राजस्थान टीम ने रजत पदक प्राप्त किया था.
हौसलों की उड़ान: हादसे में कमला ने खो दिए थे दोनों हाथ, बाधा को ठेंगा दिखा हासिल किया ये मुकाम