विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2024

राजस्थान के रणबांकुरों ने राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल में गोल्ड जीतकर बढ़ाया मान, फाइनल में पंजाब को हराया

पुडुचेरी में आयोजित यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने फाइनल मुकाबले में पंजाब को 77–85 अंकों से पराजित कर गोल्ड जीता. वही नेशनल प्रतियोगिता के मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का खिताब भी राजस्थान के लोकेश शर्मा को मिला.

राजस्थान के रणबांकुरों ने राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल में गोल्ड जीतकर बढ़ाया मान, फाइनल में पंजाब को हराया
यूथ नेशनल बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने वाले रणबांकुरे

Pride of Rajasthan: भारतीय बास्केटबॉल महासंघ द्वारा पुडुचेरी में आयोजित 38 वी यूथ राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में राजस्थान के रणबांकुरों ने पंजाब को हराकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. पुदुचेरी में  9 से 15 अप्रैल तक आयोजित नेशनल यूथ बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में राजस्थान की टीम ने पंजाब को 77–85 अंकों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.

पुडुचेरी में आयोजित यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने फाइनल मुकाबले में पंजाब को 77–85 अंकों से पराजित कर गोल्ड जीता. वही नेशनल प्रतियोगिता के मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का खिताब भी राजस्थान के लोकेश शर्मा को मिला.

जिला खेल अधिकारी एवं राजस्थान टीम के मुख्य प्रशिक्षक राकेश बिश्नोई ने बताया कि यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी से संस्कार सैनी, मनीष कुमार माल, भूपेंद्र सिंह राठौड़ एवं गेमर सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया.

राजस्थान टीम ने गोल्ड जीतक बढ़ाया प्रदेश का मान

राजस्थान टीम ने गोल्ड जीतक बढ़ाया प्रदेश का मान

तीनों ही प्रतियोगिताओं में राजस्थान टीम के मुख्य प्रशिक्षक रहे  राकेश बिश्नोई ने बताया कि इससे पूर्व राजस्थान टीम ने यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2018 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था, जबकि गत वर्ष कांस्य पदक प्राप्त किया था,लेकिन इस बार टीम गोल्ड जीतने में सफल रही.

गौरतलब है इस वर्ष खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स 2023 कोयंबटूर तमिलनाडु में 21 से 25 जनवरी तक आयोजित की गई थी, जिसमें राजस्थान टीम ने रजत पदक प्राप्त किया और जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप भुवनेश्वर उड़ीसा में 4 से 11 फरवरी तक आयोजित की गई जिसमें राजस्थान टीम ने रजत पदक प्राप्त किया था.

ये भी पढ़ें-Pride of Rajasthan: 51 साल की उम्र में प्रकाश श्रीपत ने पावर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड, अखाड़े से शुरू हुआ बॉडी बिल्डिंग का सफर

हौसलों की उड़ान: हादसे में कमला ने खो दिए थे दोनों हाथ, बाधा को ठेंगा दिखा हासिल किया ये मुकाम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
हवा में उड़ती क्ले पीजन पर निशाना... 50 में से 36 सटीक निशाने लगाते हुए जैसलमेर के युवा शूटर ने जीता गोल्ड, मिल रही बधाई
राजस्थान के रणबांकुरों ने राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल में गोल्ड जीतकर बढ़ाया मान, फाइनल में पंजाब को हराया
UPSC Result 2023: Barmer Congress President's son Pass UPSC Exam, was preparing for 5 years
Next Article
UPSC Result 2023: कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बेटे ने हासिल की सफलता, 5 साल से कर रहा था तैयारी, परिवार में खुशी
Close