विज्ञापन

राजस्थान के गागरोन दुर्ग में बना इतिहास, 5000 छात्रों ने एक साथ बनाई चित्रकला; वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज 

राजस्थान के गागरोन दुर्ग में पहली बार हुई चित्रकला प्रतियोगिता में 5000 छात्रों ने एक साथ ब्रश चलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने इस आयोजन को मान्यता दी. 

राजस्थान के गागरोन दुर्ग में बना इतिहास, 5000 छात्रों ने एक साथ बनाई चित्रकला; वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज 
गागरोन दुर्ग में पहली बार हुई चित्रकला प्रतियोगिता.

Rajasthan News: राजस्थान का प्रसिद्ध विश्व धरोहर स्थल गागरोन दुर्ग बुधवार को रंगों की दुनिया में डूब गया. यहां पहली बार हुई चित्रकला प्रतियोगिता में जिले के सरकारी और निजी स्कूलों के करीब 5000 छात्रों ने एक साथ ब्रश चलाया और नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. यह आयोजन पंच गौरव योजना का हिस्सा था जिसने दुर्ग की सुंदरता को नई पहचान दी. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने इस अनोखे कार्यक्रम को अपने पन्नों में जगह दी है.

छात्रों का जोश और दुर्ग का रंगीन माहौल

सुबह से ही दुर्ग के चारों तरफ छात्रों अभिभावकों और स्थानीय लोगों की बड़ी भीड़ जमा हो गई. सभी छात्र अपनी चित्रकला शीट लेकर तय समय पर पहुंचे और एक साथ चित्र बनाना शुरू किया. पूरा इलाका रंग-बिरंगे चित्रों से भर गया. जिला प्रशासन ने हर छात्र को शीट मुहैया कराई जबकि वे अपनी पेंसिल रंग और ब्रश खुद लेकर आए. इस दृश्य ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

जिला कलेक्टर ने की सराहना 

जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने इस सफल आयोजन पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि पंच गौरव योजना से जिले की खासियतों जैसे गागरोन दुर्ग संतरा सागवान कोटा स्टोन और बास्केटबॉल को लोगों तक पहुंचाना आसान हो रहा है.

इतने सारे छात्रों का एक साथ आना जिले के लिए बड़ा गर्व का पल है. कलेक्टर ने सभी विभागों के अच्छे तालमेल व्यवस्थाओं और छात्रों की सुरक्षा पर अधिकारियों की तारीफ की.

थीम आधारित स्टॉल बने आकर्षण

दुर्ग में लगे स्टॉलों ने सबका ध्यान खींचा. ये स्टॉल पंच गौरव थीम पर सजे थे जहां गागरोन दुर्ग सागवान संतरा कोटा स्टोन और बास्केटबॉल से जुड़ी जानकारी प्रदर्शित की गई. इनमें जिले की समृद्ध संस्कृति और विरासत की झलक दिखाई गई जो आने वालों को बहुत पसंद आई.

Latest and Breaking News on NDTV

पर्यटन को मिलेगा नया बढ़ावा

गागरोन दुर्ग में इतने बड़े स्तर पर कला का आयोजन पहली बार हुआ जो पूरी तरह सफल रहा. अब उम्मीद है कि यहां पर्यटन और ज्यादा बढ़ेगा. लोग दूर-दूर से आएंगे और इस ऐतिहासिक जगह की खूबसूरती का मजा लेंगे.

यह भी पढ़ें- 'राजस्थान में एक टिकट पर 4 से 5 फिल्म देख सकेंगे', प्रवासी राजस्थानी दिवस में बोले सीएम भजनलाल शर्मा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close