विज्ञापन
Story ProgressBack

Success Story: 8 हजार रुपए में शुरू किया ये काम, आज हर महीने 1 लाख रुपए कमा रहा किसान

भरतपुर जिले के भुसावर कस्बा निवासी किसान बाला सिं ने अपने एक दोस्त की सलाह पर आज से 6 साल पहले नासिक से कटहल के पौधे मंगवाकर जैविक खाद से बागवानी शुरू की थी और आलम यह है कि वर्तमान में अब उसकी प्रतिमाह आमदनी लाखों रुपए की हो रही है.

Read Time: 3 mins
Success Story: 8 हजार रुपए में शुरू किया ये काम, आज हर महीने 1 लाख रुपए कमा रहा किसान
कटहल की बागवानी (फाइल फोटो

Farmers Inspirational Story: राजस्थान के किसान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए पारंपरिक खेती की बजाय बागवानी और नकदी फसलों पर विशेष ध्यान देने लगे हैं.नकदी फसल से अच्छी आमदनी होने के साथ-साथ आर्थिक स्थिति में काफी सुधार देखने को मिला है. भरतपुर जिले का यह किसान आज महीने में लाखों कमा रहा है.

भरतपुर जिले के भुसावर कस्बा निवासी किसान बाला सिंह ने अपने एक दोस्त की सलाह पर आज से 6 साल पहले नासिक से कटहल के पौधे मंगवाकर जैविक खाद से बागवानी शुरू की थी और आलम यह है कि वर्तमान में अब उसकी प्रतिमाह आमदनी लाखों रुपए की हो रही है.

दोस्त की सलाह पर भरतपुर में किसान ने कटहल बागवानी की शुरुआत

किसान बाला सिंह ने बताया कि उसने रासायनिक खाद की बजाय कटहल की बागवानी में जैविक खाद का प्रयोग किया है. यही वजह है कि अन्य कटहल के फल की बजाय यह फल अधिक कीमत पर बिक रहा है. किसान कैलाश सैनी ने बताया कि वह करीब 15 साल से पारंपरिक खेती में गेहूं ,सरसों चना आदि की फसल कर रहे थे.

अधिक मेहनत के बावजूद पारंपरिक खेती में हो रहा था नुकसान

किसान बाला सिंह ने बताया कि पारंपिरक खेती में आर्थिक स्थिति में भी कोई सुधार नहीं हो रहा था. तब उन्होंने फैसला किया कि वह खेती करने की बजाय किराए पर इसे उठाएंगे और बाहर जाकर मजदूरी करेंगे. जब इस बारे में दोस्त को बताया तो दोस्त ने भुसावर की अच्छी मिट्टी में बागवानी का सुझाव दिया.

6 साल पहले नासिक से 8 हजार रुपए के 50 पौधे कटहल के मंगवाए

किसान ने बताया कि दोस्त की सलाह पर 6 साल पहले नासिक से करीब 200 रुपए हिसाब से करीब 8 हजार रुपए के 50 पौधे कटहल के मंगवाए. जैविक खाद के माध्यम से बागवानी शुरू की. इन पेड़ों ने तीन से पांच साल में बड़ा होने के साथ फल देना प्रारंभ कर दिया.

देश की अलग-अलग मंडियों में भरतपुर किसान बाला सिंह की बागवानी से निकले कटहल की प्रति क्विंटल कीमत 1000 से 2500 रुपए है. किसान का कहना है कि इस खेती से उन्हें प्रति माह एक लाख रुपए से अधिक की आमदनी हो रही है.

कटहल के एक पेड़ पर एक सीजन में करीब 150 से अधिक फल आए

नासिक से मंगाए कटहल के बीज और जैविक खेती से कटहल के एक फल करीब 20 से 40 किलो वजनी होता है. किसान का कहना है कि इस फल की मांग भरतपुर, जयपुर, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में है. यहां पर किसानों को सबसे अधिक फायदा स्थानीय क्षेत्र में लगी अचार फैक्ट्ररियों से है, जो कटहल को अचार के लिए सीधे ही किसान से मोल भाव कर खरीद लेती है.

ये भी पढ़ें-वैज्ञानिकों के पहल ने लाई क्रांति, काजू-बादाम से भी मंहगी बिकने लगी राजस्थान की ये सब्जी


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पन्ना धाय: इतिहास की वो “वीरांगना मां” जिन्होंने फर्ज निभाते हुए अपने बेटे तक का बलिदान दे दिया
Success Story: 8 हजार रुपए में शुरू किया ये काम, आज हर महीने 1 लाख रुपए कमा रहा किसान
Rajasthan: Jashoda topped Barmer district by securing 98.40 percent marks in CBSE 12th Board Exam 2024
Next Article
Rajasthan: बाड़मेर की बेटी ने बढ़ाया जिले का मान, 12वीं में 98.40 प्रतिशत अंक लाकर जिले में किया टॉप
Close
;