
Rajasthan Child Death: राजस्थान के डीग जिले से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. डीग के कामा में एक 10 साल के मासूम की स्कूल बस में मौत हो गई. बच्चे की मौत की खबर सुनकर सभी लोग भयभीत हैं. वहीं बच्चे की अचानक मौत से पूरे परिवार को गहरा सदम ला है. 10 साल का दानिश रोजाना की तरह स्कूल जाने के लिए तैयार था. स्कूल बस आई और बहनों के साथ वह भी बस चढ़ गया. वहीं जब अपनी बहन के पास बैठने गया तो उसे अचानक से चक्कर आ गया और वह अचेत होकर गिर गया. जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया गया उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद पूरे घर में कोहराम मच गया.
बताया जाता है कि 10 साल का दानिश घर में 5 भाइयों में अकेला भाई था. अब उसकी मौत ने सभी को झकझोर दिया है.
रोजाना बस से स्कूल जाता था दानिश
10 वर्षीय मृतक दानिश के पिता साहून ने बताया कि हर रोज की तरह 8 बजे स्कूली बस बच्चों को लेने आती है. जहां मेरा बेटा और बेटियां जब सुबह तैयार होकर स्कूल जाने के लिए बस में अपनी बहन के पास बैठा तो उसको चक्कर आने लगे और वह गिर गया. बस संचालक ने तुरंत इसकी सूचना परिवारवालों को दी. वहीं परिजन तुरंत बच्चे को डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी दानिश अपनी जिंदगी से हार चुका था. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद परिजन अपने बच्चे को लेकर घर आ गए जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार बच्चे को दफनाया दिया गया. डॉक्टरों का कहना है अगर बच्चे का पोस्टमार्टम होता तो बच्चे की मौत का कारण का पता लग सकता था.
ताऊ ने बताया हार्ट अटैक से हुई मौत
मृतक दानिश के ताऊ महमूद ने बताया कि डेढ़ साल पहले भी दानिश को चक्कर आए थे. उस समय डॉक्टर को दिखाया था. डॉक्टर ने दानिश की बॉडी में इन्फेक्शन बताया था. इसके बाद इलाज चला लेकिन दानिश अब बिल्कुल सही था बस में दानिश के साथ उसकी बहनें गुलशिता, मनकशा, कहकशा और सदक भी थी. ताऊ ने अंदेशा जताया है कि दानिश की हार्ट अटैक से मौत हुई है. दानिश के पिता साहुन कामां पंचायत समिति के सदस्य हैं. उनका कंस्ट्रक्शन का बिजनेस है. साहुन के 6 बच्चे हैं, जिनमें दानिश की मौत हो गई है, बाकी पांच लड़कियां हैं.
यह भी पढ़ेंः VIDEO: राजस्थान में फिर पुलिस पर हमला, ट्रक ड्राइवर ने RTO इंस्पेक्टर का दबाया गला... लगातार मारता रहा धक्का