विज्ञापन
Story ProgressBack

10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को किया जाएगा जप्त, साढ़े 3 लाख गाड़ियां डी रजिस्टर्ड

Vehicle Act: अलवर में 3 लाख 77 हजार 471 गाडियों को डी रजिस्टर्ड किया जा चुका है. बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के चलने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. 

Read Time: 2 mins
10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को किया जाएगा जप्त, साढ़े 3 लाख गाड़ियां डी रजिस्टर्ड
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Vehicle Act: अलवर जिले के एनसीआर क्षेत्र में मोटर व्हीकर एक्ट के रजिस्ट्रेशन रद्द किए जा रहे हैं. अलवर के परिवहन अधिकारी सतीश चौधरी ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन सड़कों से हटाए जाएंगे. इन वाहनों को हटाया जा रहा है. 

अनकवर्ड कचरा ले जाने वाले वाहनों पर होगी कार्रवाई  

उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक ऐसे 1284 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई. 16 लाख 61 रुपए का जुर्माना बसूला गया है.  इसके अलावा अनकवर्ड वाहन जो कचरा या निर्माण सामग्री लेकर जाते हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.  ऐसे 394 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई किया गया. 14 लाख 80 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है. 

प्रदूषण वाहनों के खिलाफ 616 वाहनों पर कार्रवाई 

प्रदूषण वाहनों के खिलाफ भी 616 वाहनों पर कार्रवाई की गई. उनसे 11 लाख 81000 का जुर्माना वसूला गया है.   अभी गत दोनों अतिरिक्त मुख्य सचिव के अध्यक्षता में एनसीआर में शामिल जिलों की भी बैठक में सभी आरटीओ डीटीओ मौजूद थे. उन्होंने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. 

डी रजिस्टर्ड वाहन रोड पर दिखे तो होगी कार्रवाई  

उन्होंने बताया कि अलवर एनसीआर से डी रजिस्टर्ड वाहन 9 को दूसरे जिलों में रजिस्टर करने की जो लोग मंशा रखते हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. जो वहां दी रजिस्टर्ड हो चुकी हैं और एनसीआर में चल रही हैं, उन गाड़ियों को जप्त कर लिया जाएगा. इनमें चाहे दोपहिया वाहन हो या चार पहिया वाहन हो. सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.  

यह भी पढ़ें: इस पक्षी के अंडों से किसान बारिश का लगा लेते हैं पूर्वानुमान, जानें क्या है मान्यता?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
राजस्थान के 88.44 लाख पेंशनर्स के खाते में भेजी गई बढ़ी हुई राशि, CM भजनलाल ने जारी किए 1037 करोड़ रुपए
10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को किया जाएगा जप्त, साढ़े 3 लाख गाड़ियां डी रजिस्टर्ड
Education Minister Madan Dilawar reversed his statement on the controversy, said - tribals are the best for us
Next Article
बढ़ते विवाद के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अपने बयान से पलटे, बोले-आदिवासी हमारे लिए श्रेष्ठतम हैं
Close
;