विज्ञापन

राजस्थान में 12 शिक्षकों को किया गया निलंबित, 10वीं-12वीं की स्टेट ओपन परीक्षा में सामूहिक नकल पर हुई कार्रवाई

राजस्थान स्टेट ओपन परीक्षा में फलोदी के स्कूल में खुले रूप से सामूहिक नकल करवाए जाने का मामला सामने आया था. जिसमें शिक्षक समेत  सतर्कता पर्यवेक्षक की संलिप्तता पायी गई थी.

राजस्थान में 12 शिक्षकों को किया गया निलंबित, 10वीं-12वीं की स्टेट ओपन परीक्षा में सामूहिक नकल पर हुई कार्रवाई
राजस्थान स्टेट ओपन परीक्षा

Rajasthan State Open Exam: राजस्थान में 10वीं-12वीं की स्टेट ओपन परीक्षा आयोजित की गई थी. लेकिन इसमें सामूहिक नकल का मामला सामने आया जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. इसके तहत 12 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. आपको बता दें, जोधपुर जिले के देचू तहसील के राजकीय माध्यमिक विद्यालय पंजी बेरा कोलू  राठौड़ में 10वीं और 12वीं स्टेट ओपन परीक्षा में सामूहिक नकल करवाया जा रहा था.

राजस्थान स्टेट ओपन परीक्षा में फलोदी के स्कूल में खुले रूप से सामूहिक नकल करवाए जाने का मामला सामने आया था. जिसमें शिक्षक समेत  सतर्कता पर्यवेक्षक की संलिप्तता पायी गई थी.

कैसे हो रही थी स्कूल में सामूहिक नकल

प्रदेश में इन दिनों स्टेट ओपन की परीक्षाएं चल रही है. वहीं विभिन्न स्रोतों से मिली सूचनाओं के आधार पर राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल से एक उड़न दस्ता गठित किया गया. इसके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पंजी का बेरा फलोदी का 16 जुलाई 2024 को परीक्षा के दौरान निरीक्षण किया गया. जैसे ही निरीक्षण दल पहुंचा तो विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगाया गया था. इसके बाद सतर्कता दल दीवार फांदकर अंदर गया. अंदर जाने पर सभी परीक्षा कक्षों में वीक्षकों द्वारा ब्लैक बोर्ड पर लिखकर सामूहिक नकल करवाते हुए केंद्राधीक्षक की उपस्थिति में रंगे हाथों पकड़ा. उक्त कार्य को सतर्कता पर्यवेक्षक की संलिप्तता के साथ किया जा रहा था. निरीक्षण दल ने उक्त प्रकरण में संलिप्त सभी शिक्षकों के विरुद्ध FIR दर्ज करवाई गई. अब शिक्षा विभाग ने इस आपराधिक कार्य में संलिप्त 12 शिक्षकों को तत्काल निलंबित किया है.

सामूहिक नकल प्रकरण में इन शिक्षकों को किया गया निलंबित

1) राजेंद्र सिंह चौहान प्रधानाचार्य रा ऊ मा वि पनजी का बेरा 
2) दिनेश कुमार सुथार व्याख्याता वाणिज्य रा ऊ मा वि कोलू पाबूजी 
3) भंवर लाल सुधार वरिष्ठ अध्यापक पन जी का बेरा 
4) अनुसुइया वरिष्ठ अध्यापिका विज्ञान रा ऊ मा वि कोलू पाबूजी 
5) कोमल वर्मा वरिष्ठ अध्यापिका गणित रा ऊ मा वि kolu पाबूजी 
6) राहुल मीणा अध्यापक L2 रा ऊ मा वि कोलू पाबूजी 
7) कृष्ण कुमार जाट अध्यापक L2 रा ऊ मां वि पनजी का बेरा 
8) सवाई राम पुस्कालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड रा ऊ मा वि कोलू पाबूजी 
9) शिवराज मीणा अध्यापक L2 रा ऊ प्रा वि नया बेरा खियांसरिया 
10) प्रहलाद रैगर अध्यापक L2 रा ऊ मा वि कोलू रथोड़ायत बेरा 
11) हरि सिंह अध्यापक L1 म गा रा वि भेरा राम की ढाणी कुशलावा 
12) दशरथ सिंह अध्यापक L1 रा ऊ प्रा वि पुरोहितों की ढाणी धनेश्वर नगर

यह भी पढ़ेंः जोधपुर की शिक्षिका व छात्रा लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में होंगी विशेष अतिथि

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जयपुर में आज से 2 दिवसीय स्टेट लेवल पुलिस ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस, सीएम भजनलाल करेंगे शुभारंभ
राजस्थान में 12 शिक्षकों को किया गया निलंबित, 10वीं-12वीं की स्टेट ओपन परीक्षा में सामूहिक नकल पर हुई कार्रवाई
After firing at a pizza shop in Sriganganagar, Rajasthan, the accused openly threatened, 'The revenge is yet to be done, everyone will be numbered'
Next Article
Rajasthan News: पिज्जा की दुकान पर फायरिंग के बाद आरोपियों की खुले आम धमकी, ' इंतकाम अभी बाकी है, नंबर सबका लगेगा'
Close
;