विज्ञापन

Promotion List: दीवाली से पहले राजस्थान के करीब 12 हजार अधिकारियों को तोहफा, प्रमोशन लिस्ट पर लगी मुहर

Ajmer News: डीपीसी के तहत कुल 11,959 अधिकारियों की पदोन्नति की गई है. जबकि रिव्यू डीपीसी के अंतर्गत 234 पदों पर भी प्रमोशन की अनुशंषा की गई.

Promotion List: दीवाली से पहले राजस्थान के करीब 12 हजार अधिकारियों को तोहफा, प्रमोशन लिस्ट पर लगी मुहर

Rajasthan Education Department: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में शुक्रवार (26 सितंबर) को शिक्षा विभाग की पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक हुई. आयोग सदस्य प्रो. अय्यूब खान की अध्यक्षता में बैठक में नियमित डीपीसी के अंतर्गत कुल 11,959 अधिकारियों की पदोन्नति की गई है. इसमें उप प्राचार्य पद पर सबसे अधिक 11,886 पदोन्नतियां हुईं. जबकि विभिन्न संवर्गों में कुल 12,193 पदों पर पदोन्नति की अनुशंषा की गई. इस बैठक को शिक्षा विभाग के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि इतने बड़े स्तर पर एक साथ पदोन्नतियां पहले कभी नहीं हुई थीं. 

इन अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन

इसमें चयन वर्ष 2023-24 के 8,167 और 2024-25 के 3,719 अधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा, उच्च प्रशासनिक स्तर पर भी प्रमोशन दिए गए हैं. इनमें उपनिदेशक के 53, संयुक्त निदेशक के 18 और अतिरिक्त निदेशक के 2 पद 2025-26 चयन वर्ष के अंतर्गत स्वीकृत किए गए हैं.

रिव्यू डीपीसी में 234 पदों पर अनुशंषा

बैठक में रिव्यू डीपीसी के अंतर्गत 234 पदों पर भी पदोन्नति की अनुशंषा की गई. इसमें सबसे अधिक प्राध्यापक (इतिहास) के 52, प्राध्यापक (हिन्दी) के 44 और प्राध्यापक (राजनीति विज्ञान) के 37 पद शामिल हैं. अन्य विषयों में भी रसायन, अंग्रेजी, भूगोल, संस्कृत, गणित, जीव विज्ञान, भौतिकी, समाजशास्त्र, वाणिज्य और उर्दू के पदों पर चयन किया गया. 

इस मीटिंग में उप जिला शिक्षा अधिकारी से प्रधानाचार्य, प्राध्यापक और छाया पदों पर भी प्रमोशन स्वीकृत हुए. इस बैठक में निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीताराम जाट, संयुक्त सचिव शिक्षा (ग्रुप-2) मनीष गोयल, कार्मिक विभाग प्रतिनिधि सिराज अली जैदी एवं जिला शिक्षा अधिकारी सोनिया शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ेंः बूंदी में ट्रेन से गिरा पाकिस्तानी नागरिक, बार-बार बदल रहा बयान, खुफिया एजेंसी एक्टिव


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close