विज्ञापन

अरावली की पहाड़ियों में मिला 2 अरब साल पुराना चट्टान, 20 साल का रिसर्च... खुलेगा पृथ्वी के जन्म का रहस्य

उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के भूविज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों ने एसी नायाब चट्टान खोज निकाली है. जिसके बारे में बताया जा रहा है कि वह 2 अरब साल पुरानी है.

अरावली की पहाड़ियों में मिला 2 अरब साल पुराना चट्टान, 20 साल का रिसर्च... खुलेगा पृथ्वी के जन्म का रहस्य

Aravalli Range: अरावली की पहाड़ियां राजस्थान के लिए वरदान है. यह काफी खूबसूरत है वहीं अपनी खूबसूरती के साथ-साथ यह बेशुमार धातुओं से भरी हुई है. यही वजह है कि अरावली की पहाड़ियों में माइनिंग के दौरान नायाब धातुओं को निकाला जाता है. भारत की भौगोलिक संरचना में अरावली प्राचीनतम पर्वत श्रेणी है, जो गोडवाना लेंड का अस्तित्व है.  यह संसार की सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला है. ऐसे में इसके अंदर लंबा इतिहास छिपा है. अब यह अरावली पहाड़ियां बताएगी की पृथ्वी के जन्म का रहस्य और धरती पर जीवन की उत्पत्ति कैसे हुई.

दरअसल, उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के भूविज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों ने एसी नायाब चट्टान खोज निकाली है. जिसके बारे में बताया जा रहा है कि वह 2 अरब साल पुरानी है. वहीं इस 2 अरब साल पुराने चट्टान में छिपा है पृथ्वी पर जीवन का सच.

रिसर्च पिछले 20 वर्षों से की जा रही हैं

भूविभान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रितेश पुरोहित ने बताया कि चट्टान उदयपुर जिले के इसवाल क्षेत्र में हैं पर अन्य जगह भी हो सकती हैं. उन्होंने बताया कि इस पर रिसर्च पिछले 20 वर्षों से की जा रही हैं. चट्टान में ऐसे रासायनिक की खोज हुई है जो पृथ्वी पर जीवन की शुरूआत को समझने में दिशा देगी. इसका शोध जियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ अमेरिका बुलेटिन में प्रकाशित हुआ है. 

जीवन की उत्पत्ति की समझ को नया दृष्टिकोण

उन्होंने आगे बताया कि पृथ्वी के प्रारंभिक काल में जीवन और रासायनिक प्रक्रियाएं एक दूसरे से गहराई से जुड़ी थीं. कई बार जिन्हें जीवाश्म या जीवन के संकेत माना जाता है. ये वास्तव में अजैविक रासायनिक प्रतिक्रियाओं के परिणाम हो सकते हैं. यह अध्ययन पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति की समझ को नया दृष्टिकोण देता है.

यह भी पढ़ेंः अजमेर में प्रस्तावित बालिका सैनिक स्कूल की ज़मीन पर चला बुलडोजर, 75 बीघा जमीन पर था अवैध कब्ज़ा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close