विज्ञापन

आरपीएससी ने भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी नहीं किया, हाई कोर्ट ने सचिव को किया तलब

राजस्थान हाई कोर्ट ने मामले में सचिव को 3 दिसंबर यानी आज 2 बजे शपथ पत्र के साथ तलब किया है.

आरपीएससी ने भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी नहीं किया, हाई कोर्ट ने सचिव को किया तलब
फाइल फोटो.

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है. इसके लिए सितंबर में विज्ञापन जारी किए गए थे. इसके बाद 7 दिसंबर से इसकी परीक्षाएं करवाई जाएगी. आरपीएससी की ओर से भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी नहीं किया गया है. इसको लेकर मामला राजस्थान हाई कोर्ट में भी विचाराधीन है. एनडीटीवी राजस्थान ने सोमवार को इस खबर को प्रमुखता से उठाया. इसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट ने मंगलवार को इस विषय में आरपीएससी सचिव को तलब किया. जस्टिस अशोक कुमार जैन ने यदुराज व अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला दिया.

RPSC ने सिलेबस जारी नहीं किया

याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता राम प्रताप सैनी ने बताया कि आरपीएससी ने सिलेबस जारी नहीं किया और आवेदन करने के बाद समय भी कम दिया. कोर्ट ने मामले में सचिव को 3 दिसंबर यानी आज 2 बजे शपथ पत्र के साथ तलब किया है. आज मामले में सुनवाई होगी इसके बाद यह स्पष्ट हो पाएगा की भर्ती परीक्षा 7 दिसंबर को होगी या नहीं.

जल्दबाजी में कराई जा रही परीक्षा 

अभ्यर्थियों का आरोप है कि आयोग ने परीक्षा के लिए कोई भी सिलेबस जारी नहीं किया है. वही जल्दबाजी में इस परीक्षा को करवाया जा रहा है. इसको लेकर अभ्यर्थी भारतीय जनता पार्टी की कार्यालय पहुंचे और जनसुनवाई में मंत्रियों से इसके लिए मुलाकात करने की कोशिश भी की.

सितंबर में जारी हुआ था विज्ञापन 

परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी श्रीकांत सोनी ने बताया कि भर्ती का विज्ञापन सितंबर में जारी हुआ था. तब आरपीएससी की ओर से कहा गया था कि जल्दी डीटेल्ड सिलेबस डाला जाएगा. लेकिन कई बार मांग करने के बावजूद आरपीएससी की ओर से सिलेबस नहीं जारी किया गया है. आरपीएससी आनन फानन में एग्जाम कराने पर तुली है.

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान में भयंकर ठंड, बढ़ेगा शीतलहर का प्रकोप; 4 ड‍िग्री लुढ़का पारा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close