
Theft In Temple: प्रदेश में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं, तो वहीं चोर अब मंदिर तक को नहीं छोड़ रहे हैं. जैसलमेर जिला मुख्यालय से तकरीबन 40 किमी दूर प्रसिद्ध शक्ति पीठ श्री देगराय माता मंदिर में बुधवार देर रात करीबी 2 बजे अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
मंदिर से चोरी की पूरी वारदात देगराय मंदिर में लगे सीसीटीवी में चोरी की कैद हो गई है. सीसीटीवी में अज्ञात चोर स्पष्ट नजर भी आ रहे हैं. लुटेरों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था, ताकि कोई पहचान ना सके. मंदिर के भक्त व समाजसेवी सुमेर सिंह ने बताया कि मंदिर में पहले भी कई बार चोरी हो चुकी है.
मंदिर से उठा ले गए भगवान की मूर्ति
सीसीटीवी में मंदिर में चोरी को अंजाम देने वाले कुल 2 चोर नजर आ रहे हैं. चोर बीती रात करीब 2 बजे मंदिर में पीछे के रास्ते से घुसे और 15 से 20 मिनट मंदिर में रहे. इस दौरान चांदी की मूर्ति के करीब 6 छत्र और चांदी के बर्तन आदि चोरों ने चुरा लिए. चोरों के मुंह बंधे हुए थे, चोरी करने के बाद वो फरार हो गए. सांगड़ पुलिस अब चोरों की पहचान कर रही है.
ये भी पढ़ें- करवा चौथ के दिन ही उजड़ गया पत्नी का सुहाग, अचानक पति को आया हार्ट अटैक और...