)
पति-पत्नी के प्रेम का प्रतीक कहें जाने वाले करवा चौथ के त्योहार पर राजस्थान के करौली में करवा चौथ का व्रत रखने वाली एक सुहागन के लिए यह पवित्र त्यौहार मातम में बदल गया है. इस दिन पत्नी ने अपनी पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था, लेकिन उसी दिन पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट गया, जिससे करौली के एक सामान्य और हंसते खेलते परिवार में मातम पसर गया.
मातम में बदला खुशियों का पर्व
यह पूरा मामला है करौली जिले के चौबे पांडे मोहल्ले का है. मृतक एक सरकारी अध्यापक था. शनिवार रात अचानक उसे हॉर्ट अटैक की समस्या हुई और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई. मृतक ने अपने पीछे पत्नी और एक बेटा एक छोटी बेटी छोड़ गया है. अचानक हुए इस हादसे ने बच्चों के सिर से भी पिता का साया उठ गया है.

सुबह से दोपहर तक हंसते-खेलते पति की अचानक हार्ट अटैक से हुई मौत से पत्नी सदमे में हैं. पत्नी ने पति की लंबी आयु की कामना लेकर पूरे दिन निर्जला व्रत रखा था. करवा चौथ के दिन हुए इस हादसे ने पत्नी को बड़ा धक्का पहुंचा है. इस दर्दनाक से परिवार ही नहीं, पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल हो गया.
ये भी पढ़े- साली की शादी में DJ पर नाच रहे जीजा की हार्ट अटैक से मौत, मात्र 30 साल थी उम्र, वीडियो वायरल