
2 youths died in Karauli accident: करौली में हाईवे पर दर्दनाक हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. वहीं, आक्रोशित परिजनों ने प्रदर्शन भी किया. हादसा करौली-हिंडौन मार्ग स्थित पांचना पुल पर हुआ. पुल पर तेज रफ्तार से आते ट्रक की मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गई, जिससे यह भीषण दुर्घटना हुई. दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान बिरवास निवासी समय सिंह और सोनू सिंह के तौर पर हुई.
सोनू सिंह के परिजनों और ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा. घायल समय सिंह को उपचार के लिए करौली अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का शव करौली के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं, सोनू सिंह के शव को लेकर परिजन और ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया.
प्रशासन ने संभाला मोर्चा, समझाइश का प्रयास
सूचना मिलते ही एसडीएम प्रेमराज मीना मौके पर पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, एक परिजन को सरकारी नौकरी, आरोपी ट्रक चालक की शीघ्र गिरफ्तारी और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की है.
दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम रविवार सुबह करौली अस्पताल में कराया जाएगा. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः जयपुर के जौहरी बाजार में फिर जुटे लोग, बंद करवाई दुकानें; पुलिस ने किया लाठीचार्ज