Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले 20 आईएएस और 20 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं. इनमें 2 डीआईजी समेत, 5 जिलों के डीएम और 6 जिलों के एसपी के नाम भी शामिल हैं. दूसरी ओर, आईपीएस सेवा में प्रमोट हुए 10 पुलिस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है. राजस्थान सरकार ने सोमवार देर रात नोटिफिकेशन जारी करते हुए ये जानकारी साझा की है.
3 IAS को सौंपा अतिरिक्त प्रभार
कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, आरुषि मलिक को जयपुर का नया संभागीय आयुक्त बनाया और डॉ. मनीषा को परिवहन आयुक्त बनाया गया है. इनके अलावा IAS पूनम के सचिव बाल अधिकारिता विभाग, IAS रश्मि गुप्ता को आयुक्त महिला अधिकारिकता, और IAS ताराचंद मीणा को निदेशक खान विभाग उदयपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
इन जिलों के डीएम को बदला गया
वहीं केकडी, टोंक, चित्तौड़गढ, झुंझुनूं, खैरथल के जिलाधिकारी को बदल दिया गया है. आदेश के अनुसार, विश्व मोहन शर्मा को केकडी का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि गौरव अग्रवाल को चित्तौड़गढ का डीएम नियुक्त किया गया है. इसी तरह हनुमान मल ढाका को खैरथल, बचनेश कुमार अग्रवाल को झुंझुनूं एवं ओमप्रकाश बैरवा को टोंक का जिलाधिकारी बनाया गया है.
इन जिलों के SP को भी बदला
कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार, झुंझुनूं, भीलवाडा, केकडी, शाहपुरा, गंगापुरसिटी और दूदू जिले के पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए गए हैं. पुलिस उपमहानिरीक्षक (होमगार्ड) जयपुर पद पर कार्यरत प्रीति चंद्रा को पुलिस उपमहानिरीक्षक आर्म्ड बटालियन जयपुर और पुलिस उपमहानिरीक्षक ओमप्रकाश दितीय को पुलिस उपमहानिरीक्षक (एसडीआरएफ) नियुक्त किया गया है. आदेश के अनुसार स्थानांतरित अधिकारियों में आलोक श्रीवास्तव, आदर्श सिद्धू, देवेन्द्र विश्नोई भी शामिल हैं.