विज्ञापन

Rajasthan Bypolls: राजस्थान उपचुनाव से पहले 21 हजार लोग पाबंद, 7 जिलों से 45 पिस्तौल और 63 किलो विस्फोटक सामग्री जब्त

Rajasthan By Election 2024: मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि इस आचार संहिता लगने के बाद 16 अक्टूबर से अब तक 45 अवैध पिस्तौल, 25 कारतूस, 63 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और 46 धारदार हथियार बरामद किए गए हैं.

Rajasthan Bypolls: राजस्थान उपचुनाव से पहले 21 हजार लोग पाबंद, 7 जिलों से 45 पिस्तौल और 63 किलो विस्फोटक सामग्री जब्त
प्रतीकात्मक फोटो

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस ने सात विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबद्ध सात जिलों में 21 हजार से अधिक लोगों को पाबंद किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन जिलों में अब तक 45 पिस्तौल, 25 कारतूस और 63 किलो विस्फोटक पदार्थ जब्त किए गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि उपचुनाव वाले सात विधानसभा क्षेत्रों और संबंधित जिलों में अपराध नियंत्रण के साथ ही कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर किया पाबंद

उन्होंने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता की प्रभावी पालना के क्रम में राज्य पुलिस अभियान के तहत अवैध हथियारों तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़, लाइसेंसी हथियारों को जमा करने तथा चुनाव प्रक्रिया को संभवत: प्रभावित कर वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें पाबंद किया जा रहा है.

अब तक 45 अवैध पिस्तौल, 25 कारतूस जब्त 

महाजन ने बताया कि इस क्रम में 16 अक्टूबर से अब तक 45 अवैध पिस्तौल, 25 कारतूस, 63 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और 46 धारदार हथियार बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि संबंधित जिलों से स्थानीय पुलिस द्वारा 15 अक्टूबर को आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से सात नवंबर तक की अवधि में सात जिलों में कुल 21,588 व्यक्तियों को विभिन्न अवांछित गतिविधियों के कारण पाबंद किया गया है.

कई धाराओं में किया पाबंद 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल 4,280 व्यक्तियों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस), 2023 की धाराओं 126, 127, 129 एवं 170 के तहत पाबंद किया है, जबकि 17,308 व्यक्तियों को संहिता की उक्त धाराओं के साथ-साथ धारा 128 और 135(3) के तहत पाबंद किया गया है.

उन्होंने बताया कि इन जिलों के विभिन्न पुलिस थानों में कुल 18,554 लाइसेंसशुदा हथियारों में से 18,088 हथियार जमा करवाए गए हैं. राज्य की सात विधानसभा सीट झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें - बाल विवाह करने वालों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी में राजस्थान पुलिस, 'ऑपरेशन लाडली' चलाकर कसेगी लगाम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close