
Sikar Police lost mobile recovery operation: सीकर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक महीने के विशेष अभियान के तहत कई गुमशुदा मोबाइल ढूंढे हैं. साइबर सेल की मदद से पुलिस ने करीब 1 करोड़ के मोबाइल फोन बरामद किए. एसपी ने कई परिवादियों को मोबाइल सुपुर्द किए. पिछले महीने 26 जुलाई से "संपर्क के सेतु" विशेष अभियान शुरू किया गया, जिसे 26 अगस्त तक चलाया जाएगा. CEIR Portal पर दर्ज मोबाइल गुमशुदगी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीकर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस की टीम ने जिलेभर में गुमशुदा और चोरी हुए 421 मोबाइल फोन ट्रेस किए हैं.
3 आईफोन और 1 टैबलेट भी बरामद
पुलिस की ओर से बरामद किए गए 421 मोबाइल में एंड्राइड मोबाइल के अलावा तीन आईफोन और एक टैबलेट भी शामिल है, जिनकी कुल कीमत करीब 1 करोड रुपए आंकी जा रही है. पुलिस की ओर से आगे भी अपराधियों और इस तरह की कार्रवाई करते हुए आमजन को राहत दी जाएगी.
CEIR पोर्टल पर दर्ज शिकायतों पर लिया एक्शन
एसपी प्रवीण नायक नुनावत ने कहा, "प्रदेश में मोबाइल चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुस्तैद है. जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश के सुपरविजन में सीकर पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की. जिले के थानाधिकारियों द्वारा CEIR पोर्टल पर पेंडिंग मोबाइल गुमशुदगी शिकायतों की सूची के आधार पर गुमशुदा अथवा चोरी मोबाइलों को ट्रेस किया."
आमजन से की अपील
पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति का मोबाइल गुम होने या चोरी होने पर MHA द्वारा संचालित CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवानी चाहिए, ताकि मोबाइल को पुलिस द्वारा ट्रेस किया जा सके. मोबाइल सुपुर्दगी के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा, सीओ सिटी लाल सिंह, सीओ ग्रामीण सुरेश शर्मा, उद्योग नगर थाना अधिकारी मनोज भाटीवाड, कोतवाली एएसआई ललिता सहित साइबर सेल की टीम मौजूद रही.
यह भी पढ़ेंः सोशल मीडिया स्टार को ट्रांसफार्मर पर चढ़कर रील बनाना पड़ा भारी, 'कंकाल' देख डिस्कॉम ने दर्ज कराया केस