विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2025

Rajasthan: बूंद-बूंद को तरसेंगे नागौर के 2700 परिवार, जलदाय विभाग ने काटे कनेक्शन; जानिये क्या है वजह ? 

शहर के सहायक अभियंता सत्यनारायण मेहरा ने बताया कि अब तक जलदाय विभाग ने 80% वसूली का लक्ष्य पूरा कर लिया है. विभाग की 9 टीमें लगातार काम कर रही हैं और 261 लाख रुपये की वसूली पहले ही की जा चुकी है. 5000 रुपये से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं और उन्हें पहले नोटिस भी जारी किए गए थे.

Rajasthan: बूंद-बूंद को तरसेंगे नागौर के 2700 परिवार, जलदाय विभाग ने काटे कनेक्शन; जानिये क्या है वजह ? 

Nagaur News: नागौर जिले में जलदाय विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए वसूली अभियान तेज कर दिया है. अब तक 375.96 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है और 2700 से अधिक अवैध कनेक्शन काटे गए हैं. विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिन उपभोक्ताओं के पानी के बिल बकाया चल रहे हैं, उनके कनेक्शन भी काटे जाएंगे. नए कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को दोबारा फाइल लगानी होगी, जिसके बाद ही जलदाय विभाग नया कनेक्शन जारी करेगा.

जलदाय विभाग ने 80% वसूली का लक्ष्य पूरा किया 

जलदाय विभाग ने अवैध रूप से पानी चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है, जहां उपभोक्ता पानी चोरी की शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शहर के सहायक अभियंता सत्यनारायण मेहरा ने बताया कि अब तक जलदाय विभाग ने 80% वसूली का लक्ष्य पूरा कर लिया है.

विभाग की 9 टीमें लगातार काम कर रही हैं और 261 लाख रुपये की वसूली पहले ही की जा चुकी है. 5000 रुपये से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं और उन्हें पहले नोटिस भी जारी किए गए थे.

विभाग ने बकाया राशि जमा करने की चेतावनी दी

मुंडवा क्षेत्र में भी बकायेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. सहायक अभियंता मानसिंह रेवाड़ ने बताया कि अब तक नागौर और मुंडवा में 375.96 लाख रुपये की वसूली हो चुकी है. गुरुवार को मुंडवा में 11,386 रुपये और 5,378 रुपये बकाया रखने वाले दो उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं.

इसके अलावा, घरों से अवैध रूप से टैंकर भरवाने वाले टैंकर मालिकों और उपभोक्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बकायेदारों को जल्द से जल्द बकाया राशि जमा करने की चेतावनी दी गई है ताकि वे कानूनी कार्रवाई से बच सकें.

उपभोक्ता 8,100 रुपये जमा कर नया नल कनेक्शन ले सकेंगे

जलदाय विभाग ने अब उपभोक्ताओं को एक स्थान पर सभी सुविधाएं प्रदान करने की योजना बनाई है. उपभोक्ता 8,100 रुपये जमा कर नया नल कनेक्शन ले सकेंगे. इस प्रक्रिया के तहत जलदाय विभाग खुद रोड कटिंग, पाइपलाइन बिछाने, मीटर लगाने और लेबर चार्ज का खर्च वहन करेगा. इसके अलावा, सीसी रोड तक बनाने की भी व्यवस्था की जाएगी, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें - लेटलतीफ और बिना अनुमति एब्सेंट रहने वाले सरकारी कर्मचारियों की अब ख़ैर नहीं, सरकार ने की टीमें तैनात

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close