Deeg News: राजस्थान के मेवात इलाके में ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 साइबर ठगों को दबोच लिया है. उनके पास से पुलिस ने एक थार गाड़ी, 1.5 लाख रुपये, 4 मोबाइल और फर्जी सिम बरामद की है. पुलिस ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए लाइव लोकेशन के जरिये इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. ठग जंगल में छिपे हुए थे.
सोशल मीडिया पर डालते थे नौकरी की विज्ञप्ति
यह पूरी कार्रवाई डीग जिले की जुरहरा पुलिस ने की है. जुरहरा थाना अधिकारी योगेंद्र ने बताया कि ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान के तहत लोकेशन के आधार पर खेड़ली गुमानी के जंगलों में दबिश देकर इन तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए साइबर ठग कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञप्ति डालते और जो लोग इनके संपर्क में आते, उनसे ठगी करते.
नौकरी के नाम पर ठगी
थानाधिकारी ने बताया कि ठग लोगों को बोलते कि अपको कंपनी में जॉब के लिए सबसे पहले एक ऑनलाइन बैंक अकाउंट खाता खुलवाना पड़ेगा. जिसमें आपकी सैलरी आएगी और साथ में हमारे बताये गए मोबाइल फोन नम्बर बैंक अकाउंट के साथ जुड़वाने होंग. जिस झांसे मे आकर सामने बाला शख्स यही करत अपना मोबाइल नम्बर को जुड़वा देता है.
जिस पर बैंक अकाउंट और फर्जी सिम से यह ठग फोन पे ओर गूगल पे से लोगों से ठगी करते थे. पकड़े गए तीनों साइबर ठग अभी तक राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित कई प्रदेश के लोगों को अपना ठगी का शिकार बन चुके हैं. पुलिस लगातार इन ठगों से गहनता से पूछताछ कर रही है आगे और भी खुलासे हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें - दिव्या मदेरणा के समर्थन में उतरीं ज्योति मिर्धा, बोलीं-हनुमान ने अपने ही समाज के उभरते नेता को काटने का काम किया