
Rajasthan News: राजस्थान में इस भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है. बारिश के कारण नदियां नाले उफान पर आ गए. इस बार मौसम की मेहरबानी के चलते कई इलाकों में सालों बाद पानी पहुंचा तो कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए. तालाबों, बांधों और नदियों में पानी बढ़ने से दुर्घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी हुई. पिछले 15 दिनों में अलग-अलग जगहों पर डूबने से करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.
एक किशोर की तलाश जारी
वहीं, रविवार को जयपुर के चाकसू थाना क्षेत्र में रविवार को तालाब में नहाने गए तीन किशोर डूब गये. पुलिस ने बताया कि बाढली गांव में तालाब में नहाने गए तीन किशोरों में से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक की तलाश जारी है. थाना प्रभारी कैलाश दान ने बताया कि तालाब में डूबने वाले किशोरों की पहचान कानाराम जाट (17), रवि गुर्जर (16) और लक्ष्मण गुर्जर (16) के रूप में की गई है.
बिजली के तार पर लटक रहे थे किशोर
दो किशोर के शव चाकसू पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने निकाल लिए जबकि एक की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि तीनों किशोर तालाब के ऊपर लटक रहे बिजली के तार पर लटक रहे थे. फिर अचानक तीनों गिर गए और तालाब में डूब गए. हालांकि, बिजली की तारों में आपूर्ति नहीं थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशोर की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद हो सकेगा.
यह भी पढे़ं-
रक्षाबंधन पर भजनलाल सरकार का तोहफा, वीरांगनाओं को 2100 रुपये, मिठाई देकर कर रही सम्मानित
Udaipur Violence: उदयपुर में 24 घंटे और बढ़ा मोबाइल इंटरनेट बैन, जानिए कब तक प्रभावित रहेंगी सेवाएं