
Jodhpur Police Transfer News: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से तबादलों पर रोक हटाने की प्रक्रिया के साथ ही हर महकमें में ट्रांसफर हो रहे हैं. जोधपुर पुलिस कमिश्ररेट में मंगलवार (20 फरवरी) को पुलिस महकमें के तबादले की लिस्ट जारी हुई. इसमें पूरे जोधपुर में 370 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. यानी पूरे जोधपुर में बड़े फेरबदल हुआ है. इसमें पुलिस निरीक्षक, उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल हैं. बताया जा रहा है कि कई पुलिसकर्मियों को नए थानों में तबादला किया गया है तो वहीं कई लोगों को पुलिस लाइन भेजा गया है. जबकि पद स्थापन की प्रतीक्षा में बैठे अधिकारी को भी फील्ड पोस्टिंग दी गई है.
तबादलों की सूची में 31 पुलिस निरीक्षक, 9 उप निरीक्षक, 137 हेड कांस्टेबल और 193 कांस्टेबल का तबादला किया गया है. यानी पूरे 370 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है.
31 पुलिस निरीक्षकों के तबादले की लिस्ट
शिवलाल मीणा - माता का थान से महामंदिर थाने
अवधेश सांदू - भगत की कोठी से थाना करवड़
शैफाली सांखला - एयरपोर्ट से नागौरी गेट थाना
बलवंताराम - खांडाफलसा से सदर कोतवाली
सुरेंद्र सिंह- बनाड़ से थाना उदयमंदिर
विक्रम सिंह चारण - मंडोर से माता का थान
हरिसिंह - मथानिया से थाना मंडोर
दिलीपसिंह - प्रभारी स्टाफ आफिसर आयुक्तालय से थाना मथानिया
हनुमानसिंह- थाना करवड़ से थाना एयरपोर्ट
प्रेमदान रत्नू - उदयमंदिर से बनाड़
दयालाल चौहान - नागौरी गेट से सदर बाजार
दिप्ती गोरा- महिला थाना पश्चिम से महिला थाना पूर्व
राजेंद्र चौधरी- लूणी से खांडा फलसा
प्रदीप डागा - थाना सरदारपुरा से रातानाडा
मांगीलाल विश्रोई महामंदिर से सूरसागर
रेणु ठाकुर- महिला थाना पूर्व से महिला थाना पश्चिम
राजेंद्र सिंह चारण- विवेक विहार से सरदारपुरा
सतीश कुमार - झंवर से प्रतापनगर सदर
जितेंद्र सिंह - बासनी से विवेक विहार
देवीचंद ढाका- बोरानाडा से राजीव गांधी नगर
देवेंद्र सिंह देवड़ा- कुडी भगतासनी से शास्त्रीनगर
भूटाराम - प्रतापनगर से देवनगर
विजय कुमार मीणा - प्रतापनगर सदर से प्रतापनगर
मोहम्मद सफीक खान- शास्त्रीनगर से बासनी
संजीव स्वामी - सूरसागर से कुड़ी भगतासनी
छतर सिंह - देवनगर से भगत की कोठी
हुक्मसिंह - चौपासनी हाउसिंग बोर्ड से लूणी
शकील अहमद- राजीव गांधी नगर से बोरानाडा
मूलाराम - सदर कोतवाली से झंवर
नितिन दवे - पदस्थापन की प्रतीक्षा में - चौपासनी हाउसिंग बोर्ड
नरेश कुमार मीणा- रातानाडा से पुलिस लाइन

137 हेड कांस्टेबल का तबादला 54 को भेजा गया पुलिस लाइन




193 कांस्टेबल का तबादला 58 को भेजा गया पुलिस लाइन





