
Jaipur Heritage Nigam: जयपुर हेरिटेज निगम में जमीन के पट्टे का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसके बाद स्वायत्त शासन विभाग ने नगर निगम हेरिटेज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत स्वायत्त विभाग ने चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. जिसमें सचिव हंसा मीणा समेत लेखाकार, कनिष्ठ अभियंता और कनिष्ठ सहायक शामिल हैं. वहीं स्वायत्त विभाग अब पूरी रिपोर्ट सरकार को भेजने की तैयारी कर रही है. फर्जी जमीन पट्टे को लेकर आम जनता की शिकायत पर एक मीडिया रिपोर्ट छपी थी, जिसके बाद इस पर संज्ञान लिया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, जयपुर हेरिटेज निगम ने नेहरू नगर पानी पेच में करोड़ों रुपये की जमीन का पट्टा गलत तरीके से निगम ने जारी किया था. इसमें नंबर की हेराफेरी कर निगम की जमीन का निगम से ही पट्टे उठाए गए थे. इनमें करीब एक दर्जन रजिस्ट्री करवा ली गई थी. वहीं इसकी शिकायत निगम कमिश्नर ने एक जांच कमेटी गठित की थी. कमेटी की रिपोर्ट पर निगम के चार अधिकारी हंसा मीणा, मनोज मीणा, मुकेश मीणा और शंकर मीणा को सस्पेंड कर दिया गया.
सस्पेंड अधिकारी
हंसा मीणा- सचिव नगर निगम जयपुर हैरिटेज
मनोज मीणा- कनिष्ठ अभियंता नगर निगम जयपुर हैरिटेज
मुकेश मीणा- लेखाकार नगर निगम जयपुर हैरिटेज
शंकर मीणा- कनिष्ठ सहायक नगर निगम जयपुर हैरिटेज
इस मामले पर एडिशनल डायरेक्टर श्याम सिंह शेखावत ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों द्वारा की गई जांच में चार अधिकारियों की
होगी और कार्रवाई
स्वायत्त शासन विभाग के एडिशनल डायरेक्टर श्याम सिंह शेखावत ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों द्वारा की गई जांच में चार अधिकारियों की संलिप्तता पाए जाने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस गंभीर मामले में जो भी लोग और दोषी होंगे. उनके खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः परेशान कर देगी राजस्थान के पीयूष की मो. अली बनने की कहानी, कंप्यूटर साइंस का छात्र... फंसने के बाद अब पछतावा