
Rajasthan News: भारत-पाकिस्तान तीर्थ यात्रा समझौते के तहत ख्वाजा गरीब नवाज के 812वे उर्स में लगभग 400 पाकिस्तानी जायरीन शामिल होंगे, जिसकी व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सहित खुफिया विभाग मुस्तैद है. पाकिस्तानी जायरीन अजमेर के नया बाजार स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में रुकेंगे. यहां उनके रुकने की सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारी और पाकिस्तानी जायरीन जत्थे के इंचार्ज सुरेश सिंधी ने मौके पर पहुंचकर तैयारियां का जायजा भी लिया.
सुरेश सिंधी ने बताया कि इस बार सर्दी को देखते हुए पाकिस्तानी जायरीनों के लिए रजाई, कंबल और नहाने के लिए गीज लगाया गया है. वहीं स्कूल परिसर की साफ सफाई का काम लगातार जारी है. यात्री 14 जनवरी को अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे. यहां से सेंट्रल गर्ल्स स्कूल केंद्रीय पुरानी मंडी में उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है. स्कूल में सारी तैयारियां चल रही हैं. स्कूल के फर्नीचर को हटाकर खाली करवा दिया गया है. रंग रोगन करवा दिया गया है. यहां पर यात्रियों के ठहरने, उनके खान और अन्य सारी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. बिजली पानी की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. गर्म पानी की भी सुविधा सर्दी को देखते हुए करवाई गई है.
सरकारी प्रोटोकॉल के तहत उनको इस स्कूल में रात्रि विश्राम करना है और जब भी उनको बाहर जाना है तो राजस्थान सरकार के सीआईडी के पुलिस कार्मिक उनके साथ रहेंगे. दरगाह की यात्रा विभिन्न अवसरों पर दरगाह में 7 दिन तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलेंगे. उनको वह अटेंड कर सकते हैं. फिलहाल मोबाइल सिम खरीदने की अनुमति उन्हें नहीं है. अजमेर से अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को दिल्ली भेजा गया है. वह दिल्ली से उनको साथ लेकर आएंगे और रेलवे स्टेशन से रोडवेज की बसों द्वारा उनको इस स्कूल में लाया जाएगा और यही ठहराया जाएगा. वापसी में भी रोडवेज बस से ही इस स्कूल से उनको रेलवे स्टेशन छोड़ जाएगा. पाकिस्तानी यात्रियों के अजमेर आने पर उनको अपनी मर्जी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर नहीं जाने दिया जाएगा. जब भी वह स्कूल से अजमेर दरगाह जाएंगे, उनके साथ में पुलिस के और सदा वेस्टन में खुफिया विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें:- अजमेर में आज से 6 दिन लगातार खुलेगा जन्नती दरवाजा, 812वें उर्स पर जायरीन मांग रहें दुआ
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.