
Rajasthan News: राज्य सरकार द्वारा संचालित राजस्थान वित्त निगम (RFC) के लगभग 450 कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना (OPS) का लाभ लेने के लिए आवश्यक पैसे तो जमा करवा दिए, लेकिन उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.
एक अधिकारी ने विभागीय आदेश की जानकारी देते हुए बताया, 'अधिकांश सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सितंबर के पहले सप्ताह तक एकमुश्त राशि जमा कर दी थी जो ओपीएस में शामिल करने के लिए सरकार द्वारा दी गई अंतिम समय सीमा थी. सरकार ने इन कर्मचारियों को अप्रैल 2023 से पूर्वव्यापी पेंशन पाने के लिए ओपीएस में शामिल होने के वास्ते यह तारीख तय की थी.'
दो महीने से नहीं मिली पेंशन
आरएफसी पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरसी लाल मीना ने कहा, 'सात महीने बाद भी अधिकांश फाइल सक्षम अधिकारियों के ढुलमुल रवैये के कारण अटकी हुई हैं. बकाया तो छोड़ो, अब तक केवल 60 पेंशन भुगतान आदेश जारी किए गए हैं. पिछले दो महीनों से एक भी पेंशन नहीं मिली है. अधिकांश सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति के वर्षों के बाद 30-40 लाख रुपये तक की धनराशि की व्यवस्था करना कठिन काम था.'
पेंशन के लिए जमा तुड़वानी पड़ी
मीना के मुताबिक, कुछ को पेंशन पाने के लिए पैसे जमा करने के लिए अपनी सावधि जमा तक तुड़वानी पड़ीं. घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा कि शीर्ष प्रबंधन ने अधिकारियों से आवेदनों को तेजी से निपटाने को कहा है. अधिकारी ने उम्मीद जताई कि हाल के प्रशासनिक फेरबदल में नए कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) और कार्यकारी निदेशक (वित्त) की नियुक्ति के साथ, आवेदन प्रक्रिया तेजी से की जाएगी.
LIVE TV