विज्ञापन
Story ProgressBack

राजस्थान में युवक के साथ मारपीट कर नाक काटने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, 48 घंटे में हुआ एक्शन

Jaisalmer Loot Case: जैसलमेर में मारपीट के बाद युवक की नाक काट कर फरार होने वाले पांचों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. 48 घंटे के अंदर पुलिस ने पूरी वारदात का खुलासा किया है.

Read Time: 3 mins
राजस्थान में युवक के साथ मारपीट कर नाक काटने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, 48 घंटे में हुआ एक्शन
पुलिस ने 48 घंटे में पांचों आरोपियों को पकड़ा.

Rajasthan News: राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर (Jaisalmer) के सांकड़ा क्षेत्र में सोमवार को एक युवक के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर नाक काटने के बाद फरार होने का मामला सामने आया था. जैसलमेर एसपी विकास सांगवान द्वारा इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मारपीट व नाक काटने की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि गत 28 मई को आबन खां पुत्र सरादीन निवासी कोलु तला डबलापार, रामगढ हाल जैर ईलाज महात्मा गांधी अस्पताल जोधपुर ने पर्चा बयान किया कि वह करीब तीन माह से एकमे कम्पनी सोलर प्लांट सनावडा में काम करता है. गत 27 मई को दोपहर करीब दो बजे वह वाहन में एकमें कम्पनी सनावडा से सामान लेने सांकडा आ रहे था. उसके साथ दोसे खां पुत्र खमीशे, नसार खां पुत्र दोसे खां थे.

जब कम्पनी से रवाना होकर सनावडा गांव के पास पहुंचे, तब एक गाड़ी उसकी गाड़ी के आगे व एक उसके वाहन के पीछे लगा दी. उन्होंने उनके पास दोनो बोलरो केम्पर गाड़ी से एक गाड़ी आगे लगाकर दूसरी गाड़ी से उसकी गाड़ी के पीछे से टक्कर मार दी. उन दोनों बोलरो केम्पर गाड़ियों से हयात खां पुत्र ताजे खां निवासी सकनाय डबलापार रामगढ़ वगैरा व 3-4 अन्य मुंह बंधे हुए गाड़ी से नीचे उतरे. हयात खां ने चाकू से उसका नाक काट लिया.

रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि 'मेरे साथ मारपीट कर गले में सोने का डोरा वजनी दो तोला व सोने की एक अंगूठी व गाड़ी की चाबी छीनकर वाहनों में सवार होकर भाग गए. उसका चाचा दोसे खां बीच बचाव करने लगा, तब अलफ खां ने कुल्हाड़ी की दोसे खां के सिर मे वार किया. आरोपी जाते समय उसका व नसार खां का मोबाइल छीन कर ले गए. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमों ने आरोपियों की तलाश शुरू की और तकनीकी सहयोग से मारपीट कर नाक काटने की घटना के आरोपी पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मामले में हयात खां पुत्र ताजे खा निवासी डबलापार, हाफीज खां पुत्र ताजे खां निवासी डबलापार, इनायत खां पुत्र ताजे खां उम्र 35 साल निवासी डबलापार, दिलबर खां पुत्र अलफ खां निवासी डबलापार, पठान खां पुत्र यारु खा निवासी डाबलापार को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:- जयपुर में किसने लिखे भारत विरोधी नारे? बालमुकुंद आचार्य बोले- 'मैंने अधिकारियों...'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भजनलाल सरकार ने कैबिनेट बैठक में लिए अहम फैसला, जानें किन-किन चीजों को मिली मंजूरी
राजस्थान में युवक के साथ मारपीट कर नाक काटने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, 48 घंटे में हुआ एक्शन
CM Bhajanlal Sharma met many Union Ministers including Om Birla, know on which issues were discussed
Next Article
सीएम भजनलाल शर्मा ने ओम बिरला समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर दिल्ली में हुई बात
Close
;