Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) के चौड़ा रास्ते (Chaura Rasta Rd) पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' और 'पंजाब मुक्त' के नारे लिखे गए हैं, जिससे प्रदेश की सियासत गरमा गई है. हवामहल सीट से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य (Balmukund Acharya) ने बुधवार रात उस रास्ते से गुजरते वक्त इन नारों को देखा था, जिसके बाद तुरंत उन्होंने तुरंत पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को फोन करके जांच करने के लिए निर्देशित किया था.
सीसीटीवी से की जाएगी आरोपी की पहचान
विधायक ने कहा, 'इस पूरे एरिया में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगे हुए हैं. जल्द ही हमें पता लग जाएगा कि पाकिस्तान जिंदाबाद और पंजाब मुक्त जैसे भारत विरोधी नारे जयपुर में किसने लिखे हैं. ये किसी सिरफिरे की शरारत भी हो सकती है. लेकिन सीसीटीवी से पहचान होना जरूरी है. मैं इस संबंध में अधिकारियों को फोन करके सूचित कर दिया है, और उनको जांच करने के निर्देश दिए हैं. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा, और आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ कानून के मुताबिक उचित कार्रवाई की जाएगी.'
भामाशाहों से बालमुकुंद आचार्य की अपील
इस दौरान बालमुकुंद आचार्य ने प्रदेश में जारी हीटवेव पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'राज्य में हीटवेव के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं, जिस कारण अस्पतालों पर दबाव बढ़ने लगा है. लेकिन कम संसाधनों के कारण सभी को इलाज मिलने में देरी हो रही है. इसीलिए मेरी भामाशाह और संस्थाओं से अपील है कि वो आगे आएं और ऐसे समय में लोगों की मदद करें. राजस्थान के भामाशाह दानदाता देश ही नहीं बल्कि दुनिया में विख्यात है. ऐसे समय में मुझे उम्मीद है कि वे आगे आएंगे और मदद का हाथ जरूर बढ़ाएंगे.'
ये भी पढ़ें:- भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने दी गुड न्यूज, 48 घंटे बाद हीटवेव से मिलेगी राहत