Rajasthan Weather: जयपुर मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में चूरू में अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 1 जून से हीटवेव-लू से राहत मिलने की प्रबल संभावना है.
दक्षिणी राजस्थान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट
गंगानगर, फलोदी और पिलानी में भी अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ है. सीवियर हीट की स्थिति राजस्थान के कई इलाकों में बनी हुई है. दक्षिणी राजस्थान में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी दर्ज की गई है.
राज्य में आगामी 48 घंटों बाद अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से नीचे दर्ज होने तथा 1 जून से हीटवेव/लू से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। pic.twitter.com/ljxA83DwQN
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 29, 2024
तेज गर्मी ने बिगाड़ी सेहत
तेज गर्मी से लोगों की सेहत भी बिगाड़ रही है. खास तौर से बच्चे गर्मी के चलते बीमार हो रहे हैं. शहर के जनाना अस्पताल में इन दिनों बीमार बच्चों को दिखाने के लिए लोगों की लाइन लगी है. भरतपुर के सरसों अनुसंधान निदेशालय के मौसम विभाग के मुताबिक इससे पहले 22 जून 2005 में अधिकतम तापमान 49 डिग्री रहा था, जबकि वर्ष 2012 में 31 मई को तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. सोमवार को भी तापमान 48.8 डिग्री तक पहुंच गया.
माउंट आबू में 33 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंचा
राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में भी तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस क्षेत्र के लिए सामान्य नहीं कहा जा सकता है. पूरे प्रदेश में लगभग सभी शहरों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक है.
स्वास्थ्य विभाग ने गर्मी से बचने के लिए बताए उपाए
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को गर्मी से बचने के लिए अधिक पानी पीने, धूप में निकलने से बचने और हल्के-ढीले कपड़े पहनने की सलाह दी है. सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को भी अलर्ट पर रखा गया है, जिससे गर्मी से प्रभावित लोगों को तुरंत चिकिस्ता सुविधा मिल सके. राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन भी लोगों को जागरूकर करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं.