Rajasthan News: राजस्थान में 3578 कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें नियमानुसार 2 प्रतिशत यानी की 56 पद खिलाड़ी कोटा के लिए रिजर्व किया गया है. अब इन 56 पदों पर उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा में भर्ती के लिए समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकेण्डरी लेवल) 2022 में सम्मिलित होने वाले योग्य अभ्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. बताया जा रहा है कि इन 56 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 मार्च 2024 से 16 अप्रैल 2024 तक किए जा सकेंगे.
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड सचिन मित्तल ने बताया कि यह आवेदन योग्य एवं इच्छुक आवेदक राज कॉम इन्फो सर्विसेज द्वारा संचालित समस्त ई-मित्र किओस्क, जन सुविधा केंद्र व राजस्थान पुलिस के ऑनलाइन रिक्रूटमेंट पोर्टल पर अपनी SSO आईडी के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं. यानी सभी लोग इसमें आवेदन नहीं कर सकते हैं.
केवल राजस्थान के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
एडीजी मित्तल ने बताया कि उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा में केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी अभ्यार्थी ही पात्र माने जाएंगे. उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा में चयनित अभ्यर्थियों को केवल कॉन्स्टेबल सामान्य पदों के रिक्तियों के विरुद्ध नियुक्ति दी जाएगी. अभ्यर्थियों द्वारा केवल एक ही खेल/इवेंट के लिए आवेदन किया जा सकेगा. यानी एक उम्मीदवार एक से ज्यादा खेलों के लिए पात्र नहीं होंगे और आवेदन नहीं कर सकेंगे.
इन खेलों के लिए किया जा सकेगा आवेदन
बताया जा रहा है कि इसमें 22 तरह के स्पोर्ट्स को जोड़ा गया है. जिसमें एथलेटिक्स, क्रॉसकन्ट्री, जूडो, जिम्नास्टिक, वुशु (Sanshou), ताइक्वाण्डो, कराटे, फेन्सिंग, कुश्ती, भारोत्तोलन, बॉक्सिंग, तीरंदाजी, वाटर स्पोर्ट्स, बैडमिन्टन, साईकिलिंग, स्वीमिंग, घुड़सवारी, शूटिंग, बास्केटबॉल, हैण्डबॉल, फुटबॉल, खो-खो और हॉकी को शामिल किया गया है. इन खेलों में जो उत्कृष्ट खिलाड़ी है वह आवेदन कर सकते हैं.
कौन से खेल प्रमाण पत्र मान्य होंगे
अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त खेलों में से अभ्यर्थियों के लिए इन्टरनेशनल ओलम्पिक कमेटी, ओलम्पिक कॉउन्सिल ऑफ एशिया, इन्टरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईओसी से सम्बद्ध), कॉमनवेल्थ गेम्स फैडरेशन, एशियन स्पोर्ट्स फेडरेशन (ओसीए से सम्बद्ध), साउथ एशियन ओलम्पिक कॉउन्सिल, इण्डियन ओलम्पिक एसोसिएशन, नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईओए से सम्बद्ध), एसोसिएशन ऑफ इण्डियन यूनिवर्सिटीज, इन्टरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन, एशियन स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन तथा स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा जारी खेल प्रमाण पत्र मान्य होंगे.
चयन प्रक्रिया के 100 अंक होंगे जो 03 चरणों में आयोजित होगी, इसमें खेल प्रमाण पत्रों का मूल्यांकन, शारीरिक मापतौल एवं ट्रायल शामिल है. खेल प्रमाण पत्र के 70 अंक तथा ट्रायल के 30 अंक होगें. इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है.
य़ह भी पढ़ेंः RSSB Exam Calendar 2024: राजस्थान में 30 भर्ती परीक्षाओं का रिवाइज्ड कैलेंडर जारी, यहां देखें कब होगा कौन सा एग्जाम?