विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2024

RSSB Exam Calendar 2024: राजस्थान में 30 भर्ती परीक्षाओं का रिवाइज्ड कैलेंडर जारी, यहां देखें कब होगा कौन सा एग्जाम?

Govt Jobs: राजस्थान में इस साल होने वाली 30 भर्ती परीक्षाओं की टेंटेटिव डेट्स जारी कर दी गई हैं. इससे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों को काफी राहत मिलेगी. आरएसएसबी के अध्यक्ष ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये जानकारी साझा की है.

RSSB Exam Calendar 2024: राजस्थान में 30 भर्ती परीक्षाओं का रिवाइज्ड कैलेंडर जारी, यहां देखें कब होगा कौन सा एग्जाम?
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan Government Jobs: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सोमवार शाम प्रदेश में होने वाली 30 भर्ती परीक्षाओं का रिवाइज्ड कैलेंडर जारी कर दिया है. इनमें से 23 परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होंगी. बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी साझा की है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार, पर्यवेक्षक (महिला) (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) सीधी भर्ती परीक्षा 22 जून 2024 को आयोजित की जाएगी. जूनियर इंस्ट्रक्टर (फिटर) सीधी भर्ती परीक्षा 26 जून को आयोजित की जाएगी.

इसी तरह जूनियर इंस्ट्रक्टर (रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कण्डीशनिंग टेक्नीशियन) सीधी भर्ती परीक्षा 27 जून 2024 को, जूनियर इंस्ट्रक्टर (इलेक्ट्रीशियन) सीधी भर्ती परीक्षा 29 जून 2024 को,  पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती परीक्षा 13 जुलाई 2024, जूनियर इंस्ट्रक्टर (मैकनिकल डीजल) सीधी भर्ती परीक्षा 27 जुलाई 2024, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ग्रेड-II (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) सीधी भर्ती परीक्षा 28 जुलाई 2024,  हॉस्टल सुपरिटेंडेंट (अल्पसंख्यक मामलात विभाग) सीधी भर्ती परीक्षा 01 या 02 अगस्त 2024, क्लर्क ग्रेड-I/जूनियर असिस्टेंट ज्वाइंट सीधी भर्ती परीक्षा 11 अगस्त 2024, पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता) सीधी भर्ती परीक्षा 7 सितंबर 2024 को अयोजित की जाएगी.
समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) परीक्षा-2024

इसी क्रम में आगे बढ़ें तो समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) परीक्षा 21 से 24 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. स्टेनोग्राफर/पर्सनल असिस्टेंट गेड-II सीधी भर्ती परीक्षा 5 अक्टूबर 2024 को, समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर) परीक्षा 23 से 26 अक्टूबर 2024 को, जूनियर इंस्ट्रक्टर (कम्प्यूटर प्रयोगशाला /सू.प्रौ. प्रयो.) सीधी भर्ती परीक्षा 16 नवंबर 2024 को, जूनियर इंस्ट्रक्टर (रोजगार योग्यता कौशल) सीधी भर्ती परीक्षा 16 नवंबर 2024 को, जूनियर इंस्ट्रक्टर (कार्यशाला गणना एवं विज्ञान) सीधी भर्ती परीक्षा 23 नवंबर 2024 को, जूनियर इंस्ट्रक्टर (अभियांत्रिक ड्राईंग) परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. 

यहां देखें पूरी लिस्ट

Rajasthan Govt Job Tentative Exam Calendar 2024-25

Rajasthan Govt Job Tentative Exam Calendar 2024-25
Photo Credit: Twitter@alokrajRSSB

ये भी पढ़ें:- आज तिहाड़ जेल से निकलेगी काला जठेड़ी की बारात, किले में तब्दील हुआ दिल्ली का बैंक्वेट हॉल 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close