Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले में बुधवार दोपहर एक और स्टूडेंट ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया है. यह घटना शहर के जवाहर नगर थाना इलाके में हुई है, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. मृतक छात्रा का नाम अफ्शा शेख है, जिसका परिवार गुजरात के अहमदाबाद शहर में रहता है. अफ्शा 6 महीने पहले ही कोटा आई थी और राजीव नगर इलाके में स्थित एक हॉस्टल में रहकर NEET एग्जाम की तैयारी कर रही थी. आज उसका शव हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका मिला, जिसे पुलिस ने एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.
1 महीने में 5वां सुसाइड
साल 2025 का यह 5वां स्टूडेंट सुसाइड है. इससे पहले 8 जनवरी, 9 जनवरी, 15 जनवरी और 18 जनवरी को कोटा में कोचिंग कर रहे स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया था. राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को कहा कि बच्चों पर पढ़ाई का दबाव डालने और उनकी क्षमता से ज्यादा उम्मीदें रखने के कारण यह स्थिति बन रही है. अभिभावकों को बच्चों की मानसिक स्थिति को समझना होगा.
'एक कारण प्रेम प्रसंग भी है'
इससे पहले बूंदी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा था कि कुछ केस में बच्चों के सुसाइड करने की ‘प्रेम प्रसंग' होता है. इसीलिए माता-पिता को अपने बच्चों की गतिविधियों और दिनचर्या के प्रति चौकस रहने की जरूरत है. साल 2024 में कोटा में स्टूडेंट सुसाइड के 17 मामले सामने आए थे, जो पिछले कुछ सालों की तुलना में सबसे कम थे. लेकिन 2025 के पहले महीने में 5 बच्चों के सुसाइड कर लेने से प्रशासन के साथ-साथ सरकार की चिंता भी बढ़ी हुई नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें:- उदयपुर रेव पार्टी केस में कांग्रेस नेता पर FIR दर्ज, गहलोत बोले- 'मेरा कोई लेनादेना नहीं था'