Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले में 20 जनवरी को गोगुंदा पुलिस ने 2 फॉर्म हाउस पर रेड मारी थी. वहां से अश्लील ड्रेस पहने हुए 10 देशी-विदेशी लड़कियों के साथ 18 युवकों को रेव पार्टी करते गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में बुधवार को एफआईआर दर्ज करते हुए गोगुंदा पुलिस ने एक कांग्रेस नेता का नाम भी शामिल किया है. अधिकारियों का कहना है कि सिद्धार्थ गहलोत रेड किए गए फॉर्म हाउस में से एक का संचालक है. इसीलिए वहां चल रही रेव पार्टी में उसका भी इन्वॉल्वमेंट है.
'मेरा कोई लेना देना नहीं है'
वहीं यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सिद्धार्थ गहलोत का कहना है, 'इस मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है. पुलिस ने जबरन मेरा नाम एफआईआर में लिखा है. जिस वक्त पुलिस ने फॉर्म हाउस पर रेड मारी, उस वक्त मैं सिरोही में अपने घर पर था. लेकिन पुलिस ने अपनी एफआईआर में मुझे गिरफ्तार दिखाया है. जब मैं वहां था ही नहीं, तो गिरफ्तार कैसे कर लिया? अब अधिकारी बोल रहे हैं कि उनसे मिस्टेक हो गई. लेकिन सिर्फ माफी से काम नहीं चलेगा. अब आगे कोर्ट तय करेगा. मैं पुलिस के खिलाफ मानहानि का केस करूंगा.'
मैनेजर ने बताया था नाम
सिद्धार्थ गहलोत के बयान पर जब डीएसपी कैलाश बोरीवाल से बातचीत की गई तो उन्होंने NDTV राजस्थान के संवाददाता को बताया, 'रेव पार्टी में रेड के दौरान पुलिस ने फॉर्म हाउस के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया था. बाद में थाने लाकर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने फॉर्म हाउस संचालक सिद्धार्थ गहलोत का नाम लिया था. अब ये जांच का विषय है कि आगे क्या सही निकलता है.'
2 डीसीपी के नेतृत्व में रेड
बताते चलें कि दो दिन पहले गिर्वा DYSP सूर्यवीर सिंह और पश्चिम DYSP कैलाश खोरीवाल के नेतृत्व में ही 40 पुलिसकर्मियों ने 2 फॉर्म हाउस पर रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया था. पुलिस ने जब फॉर्म हाउस में एंट्री की थी तब तेज आवाज में गाने बज रहे थे. लड़कियां अश्लील ड्रेस पहनकर डांस कर रही थीं और वहां मौजूद युवक उन पर नोट उड़ा रहे थे. पुलिस को वहां वेश्यावृत्ति की सूचना भी मिली थी. पार्टी में एंट्री के लिए हर शख्स से 10 हजार रुपये लिए गए थे. ज्यादातर युवक गुजरात के थे. इनमें एक NRI भी शामिल था, जिसके पास बड़ी मात्रा में डॉलर भी मिले. युवतियां असम, नेपाल, दिल्ली सहित अन्य जगह की हैं.
ये भी पढ़ें:- सोशल मीडिया फेम जाह्नवी की घर के आगे से किडनैपिंग, पुलिस जांच में जुटी, खंगाले जा रहे CCTV फुटेज