विज्ञापन

Rave Party in Rajasthan: उदयपुर रेव पार्टी केस में कांग्रेस नेता पर FIR दर्ज, गहलोत को देनी पड़ी सफाई

Udaipur Rave Party News: पहली कार्रवाई गोगुंदा थाने की ईसवाल चौकी क्षेत्र स्थित होटल में हुई. दूसरी कार्रवाई गोगुंदा थाना क्षेत्र के खुमानपुरा गांव के पास होली डे होम पर हुई. दोनों जगह से कुल 28 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया.

Rave Party in Rajasthan: उदयपुर रेव पार्टी केस में कांग्रेस नेता पर FIR दर्ज, गहलोत को देनी पड़ी सफाई
सचिन पायलट के साथ सिद्धार्थ गहलोत. (फाइल फोटो)

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले में 20 जनवरी को गोगुंदा पुलिस ने 2 फॉर्म हाउस पर रेड मारी थी. वहां से अश्लील ड्रेस पहने हुए 10 देशी-विदेशी लड़कियों के साथ 18 युवकों को रेव पार्टी करते गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में बुधवार को एफआईआर दर्ज करते हुए गोगुंदा पुलिस ने एक कांग्रेस नेता का नाम भी शामिल किया है. अधिकारियों का कहना है कि सिद्धार्थ गहलोत रेड किए गए फॉर्म हाउस में से एक का संचालक है. इसीलिए वहां चल रही रेव पार्टी में उसका भी इन्वॉल्वमेंट है.

'मेरा कोई लेना देना नहीं है'

वहीं यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सिद्धार्थ गहलोत का कहना है, 'इस मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है. पुलिस ने जबरन मेरा नाम एफआईआर में लिखा है. जिस वक्त पुलिस ने फॉर्म हाउस पर रेड मारी, उस वक्त मैं सिरोही में अपने घर पर था. लेकिन पुलिस ने अपनी एफआईआर में मुझे गिरफ्तार दिखाया है. जब मैं वहां था ही नहीं, तो गिरफ्तार कैसे कर लिया? अब अधिकारी बोल रहे हैं कि उनसे मिस्टेक हो गई. लेकिन सिर्फ माफी से काम नहीं चलेगा. अब आगे कोर्ट तय करेगा. मैं पुलिस के खिलाफ मानहानि का केस करूंगा.'

यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सिद्धार्थ गहलोत.

यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सिद्धार्थ गहलोत.
Photo Credit: Instagram

मैनेजर ने बताया था नाम

सिद्धार्थ गहलोत के बयान पर जब डीएसपी कैलाश बोरीवाल से बातचीत की गई तो उन्होंने NDTV राजस्थान के संवाददाता को बताया, 'रेव पार्टी में रेड के दौरान पुलिस ने फॉर्म हाउस के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया था. बाद में थाने लाकर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने फॉर्म हाउस संचालक सिद्धार्थ गहलोत का नाम लिया था. अब ये जांच का विषय है कि आगे क्या सही निकलता है.'

उदयपुर में रेव पार्टी करते पकड़े गए आरोपी.

उदयपुर में रेव पार्टी करते पकड़े गए आरोपी.
Photo Credit: NDTV Reporter

2 डीसीपी के नेतृत्व में रेड

बताते चलें कि दो दिन पहले गिर्वा DYSP सूर्यवीर सिंह और पश्चिम DYSP कैलाश खोरीवाल के नेतृत्व में ही 40 पुलिसकर्मियों ने 2 फॉर्म हाउस पर रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया था. पुलिस ने जब फॉर्म हाउस में एंट्री की थी तब तेज आवाज में गाने बज रहे थे. लड़कियां अश्लील ड्रेस पहनकर डांस कर रही थीं और वहां मौजूद युवक उन पर नोट उड़ा रहे थे. पुलिस को वहां वेश्यावृत्ति की सूचना भी मिली थी. पार्टी में एंट्री के लिए हर शख्स से 10 हजार रुपये लिए गए थे. ज्यादातर युवक गुजरात के थे. इनमें एक NRI भी शामिल था, जिसके पास बड़ी मात्रा में डॉलर भी मिले. युवतियां असम, नेपाल, दिल्ली सहित अन्य जगह की हैं.

ये भी पढ़ें:- सोशल मीडिया फेम जाह्नवी की घर के आगे से किडनैपिंग, पुलिस जांच में जुटी, खंगाले जा रहे CCTV फुटेज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close