विज्ञापन
Story ProgressBack

इंटरनेशनल महिला दिवस पर राजस्थान में बांटे जाएंगे 7600 स्कूटी, 300 साइकिल और 100 करोड़ का ऋण

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को 100 करोड़ रूपये का ऋण वितरण एवं राजस्थान महिला निधि मोबाइल ऐप लॉन्च किया जायेगा.

Read Time: 3 min
इंटरनेशनल महिला दिवस पर राजस्थान में बांटे जाएंगे 7600 स्कूटी, 300 साइकिल और 100 करोड़ का ऋण
महिला दिवस पर बांटे जाएंगे स्कूटी

International Women's Day: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में शुक्रवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे आयोजित होगा जिसमें सीएम भजन लाल शर्मा भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. भजनलाल शर्मा विभिन्न योजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से शुभारम्भ कर महिलाओं को अनेक सौगात देंगे. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री मंजू बाघमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी.  

कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, कार्मिक विभाग, गृह विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पुरातत्व एवं संग्राहलय विभाग, वन विभाग, सैनिक कल्याण बोर्ड आदि विभागों से संबंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का शुभारम्भ होगा. 

बांटे जाएंगे 7600 स्कूटी, 300 साइकिल और 100 करोड़ का ऋण

कार्यक्रम में राजीविका द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 100 करोड़ रूपये का ऋण वितरण एवं राजस्थान महिला निधि मोबाइल ऐप लॉन्च किया जायेगा. सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के 4 महाविद्यालय महिला छात्रावासों एवं 3 महिला पुर्नवास गृह का लोकार्पण किया जायेगा. स्वायत्त शासन विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 5,246 लाभार्थियों को 25 करोड़ रूपये का ऋण वितरण किया जायेगा. उच्च शिक्षा विभाग की ओर से छात्राओं को 7,600 स्कूटियों का वितरण एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जयपुर की 300 बालिकाओं को साईकिल वितरित की जाएंगी.

40 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा

इसी प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के कार्डों का वितरण किया जायेगा तथा मा-वाउचर योजना का शुभारम्भ किया जाएगा. इस अवसर पर 40 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जोधपुर, कोटा एवं अलवर में वन स्टॉप सेन्टर का उद्घाटन किया जायेगा. पुलिस विभाग द्वारा त्वरित सहायता हेतु डायल 112 के 25 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा.

एतिहासिक स्थलों पर महिलाओं को निःशुल्क प्रवेश

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा महिलाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे. पुरातत्व एवं संग्राहलय विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को संग्रहालयों, ऐतिहासिक स्मारकों एवं किलों/दुर्गों में निःशुल्क प्रवेश की सुविधा प्रदान की जायेगी. वन विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को चिड़ियाघरों एवं जैविक उद्यानों में निःशुल्क प्रवेश की सुविधा प्रदान की जायेगी. वन विभाग द्वारा चिड़ियाघरों एवं बायोलॉजिकल पार्कों में महिलाओं को निःशुल्क प्रवेश किया जायेगा. सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा पुलवामा के शहीदों के 5 परिवारों को फ्लैट आवंटन पत्र दिया जायेगा. 

परिवहन विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य की महिलाओं को निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जायेगी. जयपुर मेट्रो में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं/ बालिकाओं को निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जायेगी. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान की डिप्टी CM दिया कुमारी का बड़ा ऐलान, प्रदेश के 70 लाख विद्यार्थियों को मिलेगा यह तोहफा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close