
Rajasthan News: नेपाल में भड़की हिंसा के कारण फंसे झालावाड़ के 8 यात्रियों का दल शनिवार सुबह सुरक्षित भारत लौट आया है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों और उनकी पत्नियों का यह दल धार्मिक दर्शन और पर्यटन के लिए नेपाल गया था. दल के सदस्य बीते कई दिनों से नेपाल में फैली अशांति और तनाव के माहौल में फंसे हुए थे, जिससे उनके परिजन काफी चिंतित थे.
पशुपतिनाथ दर्शन करने गए थे
यह दल नेपाल में प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के अलावा अन्य धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को देखने गया था. लेकिन यात्रा के बीच ही वहां अचानक हिंसा भड़क गई, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई स्थानों पर तनाव फैलने से यह दल भी वहां फंस गया.
कैसा था नेपाल में अनुभव?
दल में शामिल रिटायर्ड शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा ने बताया कि उन्होंने नेपाल में अशांति का माहौल करीब से देखा. इस दौरान उन्हें बहुत सतर्क रहना पड़ा. हालांकि, अच्छी बात यह रही कि स्थानीय स्तर पर उन्हें किसी भी अप्रिय घटना का सामना नहीं करना पड़ा. लेकिन लगातार फैली हिंसा और असुरक्षा के कारण वे अपनी यात्रा पूरी नहीं कर पाए और सुरक्षित स्थानों पर ही रुकना पड़ा.
यह दल अब भारतीय सीमा में प्रवेश कर चुका है और सभी सदस्य सकुशल अपने घरों पर लौट आए हैं. उनके परिवार, जो कई दिनों से लगातार चिंता में थे, अब राहत की सांस ले रहे हैं.
मिला-जुला रहा यात्रा का अनुभव
दल के सदस्यों ने बताया कि उनकी नेपाल यात्रा का अनुभव मिला-जुला रहा. एक तरफ, उन्हें प्रसिद्ध धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के दर्शन करने का मौका मिला, तो दूसरी तरफ हिंसा की स्थिति ने उनके मन में डर भी पैदा कर दिया. उन्होंने कहा कि इस घटना ने उन्हें यह सिखाया कि विदेश यात्रा के दौरान अचानक उत्पन्न होने वाली आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयार रहना कितना जरूरी है. झालावाड़ के अधिकारियों और उनके परिवार के सुरक्षित लौटने पर उनके परिचितों और प्रशासन ने खुशी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें:- भजनलाल शर्मा दिल्ली से लौटे, नड्डा से मिले, राजस्थान को केंद्र से मिली बड़ी सौगात
यह VIDEO भी देखें