विज्ञापन
Story ProgressBack

राजस्थान में पोस्टल बैलेट और ETBPS से डाले गए वोटों की गिनती के लिए लगाई जाएंगी 800 टेबल्स

झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 14,211, सीकर से 8,686 एवं अलवर से 7,564 इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं. वहीं सबसे कम बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं.

राजस्थान में पोस्टल बैलेट और ETBPS से डाले गए वोटों की गिनती के लिए लगाई जाएंगी 800 टेबल्स
फाइल फोटो

Rajasthan News: लोकसभा चुनाव 2024 अंतर्गत राज्य में 25 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 1,40,907 सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं. इनमें से 1,32,381 मतदाताओं ने इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट डाउनलोड किए हैं. अब तक कुल 69,795 सेवा मतदाताओं के इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं. इलेक्ट्रॉनिक सेवा मतदाताओं को ये पोस्टल बैलेट भारत निर्वाचन आयोग के इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट मैनेजमेंट सिस्टम (इटीपीबीएमएस) के द्वारा भेजे गए हैं. सेवा मतदाताओं द्वारा अपना मत अंकित कर यह डाक मतपत्र स्पीड पोस्ट से रिटर्निंग अधिकारी को भेजे जाते हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पोस्टल बैलेट एवं ईटीबीपीएस से डाले गए मतों की गणना के लिए प्रदेश में 800 टेबल्स लगाई जाएंगी. एक टेबल पर 200-250 ईटीबीपीएस मतों की गणना की जाएगी. राज्य में पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए 400 मतगणना सुपरवाइजर और 800 मतगणना एजेंट नियोजित कर इन्हें समुचित प्रशिक्षण दिया गया है. गुप्ता ने बताया कि झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 14,211, सीकर से 8,686 एवं अलवर से 7,564 इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं. वहीं सबसे कम बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 77 एवं उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से 117 सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं.

लोकसभा क्षेत्रवार प्राप्त इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट

गंगानगर : 1,022
बीकानेर : 1,173
चूरू : 4,586
झुंझुनूं : 14,211
सीकर : 8,686
जयपुर ग्रामीण : 5,062
जयपुर : 604
अलवर : 7,564
भरतपुर : 5,172
करौली-धौलपुर : 2,391
दौसा : 2,206
टोंक-सवाई माधोपुर: 1,298
अजमेर: 1,966
नागौर : 4,093
पाली: 2,192
जोधपुर: 2,589
बाड़मेर: 1,253
जालोर: 138
उदयपुर: 117
बांसवाड़ा: 77
चित्तौड़गढ़: 246
राजसमंद: 1,656
भीलवाड़ा: 827
कोटा: 428
झालावाड़-बारां: 238

गुप्ता ने बताया कि ईटीबीपी  संबंधित आरओ को 4 जून को प्रातः 8 बजे से पहले प्राप्त हो जाना चाहिए. इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रेषित पोस्टल बैलट सिस्टम (ईटीपीबीएस) सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक साधनों से प्रेषित किया जाता है. यह मतदाता को अपने वरीय स्थान जो उनके मूल रूप से आवंटित मतदान निर्वाचन क्षेत्र से बाहर स्थित होता है, से इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्राप्त पोस्टल बैलट फॉर्म पर अपना वोट देने में समर्थ बनाता है. यह सिस्टम निर्वाचकों द्वारा मतदान करने का एक आसान विकल्प उपलब्ध करवाता है, क्योंकि इस सिस्टम का उपयोग करके पोस्टल बैलेट प्रेषित करने में समय की बाधा को दूर कर लिया किया गया है.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में 14 मुस्लिम जातियों के आरक्षण पर संकट, 4 जून के बाद हो सकता है बड़ा फैसला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET-UG Result 2024: रिवाइज्ड रिजल्ट में राजस्थान का दबदबा, 17-परफेक्ट स्कोरर्स में राजस्थान के चार
राजस्थान में पोस्टल बैलेट और ETBPS से डाले गए वोटों की गिनती के लिए लगाई जाएंगी 800 टेबल्स
Village social media influencer Deepa died due to snake bite, the family members did this carelessly before treating her!
Next Article
गांव की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर दीपा की सांप काटने से मौत, परिजनों ने इलाज से पहले की यह लापरवाही!
Close
;