कोटा के बजरंग नगर में स्थित एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब बिल्डिंग के 7वे फ्लोर पर आग लग गई. आग लगते ही बिल्डिंग में रहने वाले लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया. इस वक्त सड़क से गुजर रहे कोटा पुलिस के एक जवान ने जैसे ही आप की घटना को देखा तो तुरंत ही अधिकारियों को सूचना दी. सूचना मिलते ही नगर निगम से पांच दमकल मौके पर पहुंची और फायर के कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों ने मिलकर बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
सुरक्षा उपकरणों में मिली लापरवाही
रॉयल पाम मल्टी में आग को समय रहते काबू कर लिया गया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लेने से बड़ा हादसा टल गया. मौके पर पहुंचे एसपी शरद चौधरी ने मल्टी स्टोरी समिति के पदाधिकारी को फायर उपकरण व्यवस्थित नहीं होने पर फटकार भी लगाए. एडीएम सिटी से चर्चा कर नोटिस जारी करने को कहा. वहीं, फायर ऑफिसर राकेश व्यास ने बताया कि मल्टी स्टोरी में फायर उपकरण कार्यशील नहीं है, लेकिन हमारे बचाव दल ने तुरंत ही आग पर काबू पा लिया. मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में छोटे बच्चे भी परिजनों के साथ फंसे हुए थे, धुआं अधिक होने की वजह से लोगों को सांस लेने में भी परेशानी होने लगी थी.
पुलिस जवान को 21000 के इनाम की घोषणा
आग लगने की घटना को देखने के बाद तुरंत अधिकारियों को सूचना देने और मौके पर पहुंचकर बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकलने का जज्बा दिखाने वाले कांस्टेबल जयदीप को कोटा शहर एसपी की ओर से 21000 के नाम की घोषणा की है. शहर एसपी ने कांस्टेबल जयदीप की तत्परता और जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने दूसरे पुलिस कर्मियों के लिए मिसाल बताया और उसकी हौसला आफजाई की.
ये भी पढ़ें- तेजस राजधानी एक्सप्रेस से 10 किलो 700 ग्राम गोल्ड और 26 लाख कैश बरामद, कोटा RPF की बड़ी कार्रवाई