विज्ञापन

Kota Suicide: कोचिंग हब कोटा में नहीं थम रहा सुसाइड का सिलसिला, कोचिंग छात्रा ने की आत्महत्या

Kota: मृतका के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

Kota Suicide: कोचिंग हब कोटा में नहीं थम रहा सुसाइड का सिलसिला, कोचिंग छात्रा ने की आत्महत्या
फाइल फोटो.

NEET aspirant student commits suicide: कोटा में कोचिंग छात्रों की सुसाइड का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. शनिवार (5 अप्रैल) को एक और छात्रा ने सुसाइड कर लिया. घटना बोरखेड़ा थाना क्षेत्र की है. मृतका की पहचान प्रतिष्ठा महावर के रूप में हुई है, वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रही थी. प्रगति नगर में रहने वाली प्रतिष्ठा ने घर के अंदर फंदा लगाया. परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शुरुआती जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

बहन ने पुलिस को दी रिपोर्ट, जांच जारी

प्रतिष्ठा के पिता मध्य प्रदेश के कटनी में शिक्षक हैं. उनकी बड़ी बहन ने पुलिस को रिपोर्ट दी. पुलिस को रिपोर्ट मिलने के बाद जांच जारी है. बता दें कि कोचिंग नगरी में आत्महत्या के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. अप्रैल महीने में यह संभवतः पहला मामला सामने आया है. 

पिछले 3 महीने के दौरान कुल 10 मामले दर्ज

जनवरी से मार्च तक कोटा में कुल 10 कोचिंग छात्रों ने आत्महत्या कर ली. पिछले महीने के आखिरी दिन 31 मार्च को जेईई की तैयारी करने वाले छात्र ने आत्महत्या कर ली थी. छात्र का 2 अप्रैल को जेईई-मेन का एग्जाम था, इससे पहले ही उसने जान दे दी थी. सिर्फ जनवरी में ही 6 कोचिंग छात्रों (पांच जेईई और एक नीट अभ्यर्थी) ने आत्महत्या कर ली. वर्ष 2024 में कोटा में 17 कोचिंग छात्रों की आत्महत्या से मौत हुई, जबकि 2023 में यह संख्या 26 थी.

यह भी पढ़ेंः लॉरेंस-रोहित गोदारा गैंग का गैंगस्टर टोनी की जमानत याचिका खारिज, सुनवाई के दौरान कुचामन कोर्ट छावनी में तब्दील

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close