
Lawrence gang's Aditya's bail rejected: दुबई से गिरफ्तार होने के बाद आदित्य जैन को कुचामन कोर्ट में पेश किया गया. शनिवार को उसे कुचामन कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसकी बेल याचिका खारिज हो गई. अदालत ने टोनी को न्यायिक हिरासत में भेजने के दिए. जेल से प्रोडक्शन वारंट पर आदित्य को दोबारा गिरफ्तार किया जाएगा. कुचामन के व्यापारियों को विदेश से धमकी भरे कॉल करके फिरौती मांगने का मामला है. राजस्थान (Rajasthan) पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने दुबई से लॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोदारा गैंग के सदस्य आदित्य जैन उर्फ टोनी को गिरफ्तार किया था.
पिछले साल 5 व्यापारियों को मिली थी धमकी
आदित्य पर कुचामन के पांच व्यापारियों को विदेश से धमकी भरे कॉल कर फिरौती मांगने का आरोप है. 2024 में पेट्रोल पंप, प्रॉपर्टी और होटल कारोबारियों को अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कॉल कर धमकी दी गई थी.
बेल खारिज होने के बाद प्रोडक्शन वारंट मंजूर
पेशी के दौरान कुचामन कोर्ट को छावनी में बदला गया. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही और परिसर को खाली करवाया गया. बेल खारिज होने के बाद प्रोडक्शन वारंट मंजूर हुआ. इससे पहले, कल (4 अप्रैल) को उसे जयपुर लाया गया था. इसके लिए AGTF ने डीआईजी योगेश यादव और एएसपी नरोत्तम वर्मा के नेतृत्व में इंटरपोल के साथ मिलकर रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया. दुबई में ठिकाना पता चलने पर एएसपी सिद्धांत शर्मा की टीम ने उसे हिरासत में लिया.
दुबई में चलाता था 'कंट्रोल रूम'
डीडवाना SP हनुमान प्रसाद मीणा ने कहा कि पूछताछ से और खुलासे होंगे. बता दें कि कुचामन का रहने वाला आदित्य परिवार से अलग होने के बाद अपराध की दुनिया में आया. वह दुबई से गैंग के लिए डब्बा कॉलिंग का 'कंट्रोल रूम' चलाता था. व्यापारियों से फिरौती के लिए VoIP कॉल की सुविधा देता था.
यह भी पढ़ेंः गैंगस्टर बनने से पहले इश्क के चक्कर में थाने पहुंच गया था टोनी, शादी के बाद दुबई में रहती है पत्नी