
बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के विडियापाड़ा गांव के सरकारी स्कूल परिसर में एक युवक ने शिक्षिका को जूतों से जमकर पीट दिया. वारदात शिक्षिका के मोबाइल में कैद हुई, जिसमें युवक बहस के बाद मारपीट करते हुए स्वयं को शिक्षिका का काल बता रहा है. वीडियो में शिक्षका बदहवास होकर चिल्लाती सुनाई पड़ी. पुलिस ने शिक्षिका मारपीट और राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की पहचान कर तलाश शुरू कर दी है.
घटनाक्रम के अनुसार युवक ने विडियापाड़ा प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका कल्पना यादव के साथ पहले अभद्रता की और फिर जूतों मारपीट करने लगा. शिक्षिका के चिल्लाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिस पर युवक भाग निकला. बताया जा रहा है शिक्षिका के साथ मारपीट करने वाला युवक शराब के नशे में था.
पीड़ित शिक्षिका ने युवक के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया है. सूचना पर पहुंचे घायल शिक्षिका के भाई ने उसका एमजी अस्पताल में उपचार करवाया. शिक्षिका कल्पना ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 2 बजे एक शराबी स्कूल में झंडा क्यों नहीं लगाया कहते कुर्सी पर बैठ गया और मारपीट की धमकी दी.
मामले पर राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया है और मारपीट करने वाले आसामाजिक तत्व के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है. संघ के जिलाध्यक्ष अनिल व्यास ने कहा कि संघ इसकी कड़ी निंदा करता है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द आरोपी गिरफ्तार नहीं होता है तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-बॉयफ्रेंड बना ब्लैकमेलर, अश्लील वीडियो दिखाकर गर्लफ्रेंड का रिश्ता तुड़वाया, पिता को भी साथ मिलाया