ACB Action: राजस्थान में साल 2024 में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सैकड़ों जगहों पर छापेमारी की है. जिसमें भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कसा गया है. वहीं साल 2024 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को एसीबी ने राजस्थान के जालोर में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सेल्समैन को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. जालोर में एसीबी ने आहोर कृषि उपज मंडी के सेल्समैन को ट्रैप किया है.
जालोर में एसीबी की टीम ने आहोर कृषि उपज मंडी का सेल्समैन ट्रैप कर उसे 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. वहीं एसीबी अब आगे की कार्रवाई और पूछताछ कर रही है.
मूंग की बोरियों को तोलकर खरीदने के लिए मांगी थी रिश्वत
आहोर कृषि उपज मंडी का सेल्समैन भंवरसिंह को एसीबी की टीम ने ट्रैप मंडी से ट्रैप किया है. परिवादी ने एसीबी को इस बारे में शिकायत दी गई थी. जिसके बाद एसीबी की टीम ने संज्ञान लेते हुए सत्यापन करवाया गया. वहीं एसीबी ने ट्रैप बिछाया और सेल्समैन भंवरसिंह को 9 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
अन्य की संलिप्तता की भी हो रही है जांच
बताया जा रहा है कि सेल्समैन ने मूंग की पैदावार की बोरियों (कट्टों) को मंडी में तोलकर खरीदने की एवज में रिश्वत मांगी थी. ACB ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. ACB जोधपुर के DIG हरेंद्र महावर के सुपरविजन में ACB जालोर के ASP मांगीलाल राठौड़ ने कार्रवाई को अंजाम दिया. अब मामले में पूछताछ की जा रही है और इस मामले में अन्य लोगों के भी संलिप्तता की जांच की जा रही है. पूछताछ के बाद इस मामले एसीबी की टीम खुलासा करेगी.
यह भी पढ़ें: जयपुर में गैस रिसाव के बाद मचा हड़कंप, आसपास फैली सफेद चादर, सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची