Jaipur Gas Leakage: जयपुर में गैस रिसाव से हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद जयपुर के विश्वकर्मा इलाके के रोड नंबर 18 पर स्थित गैस फिलिंग प्लांट से रिसाव हुआ. इससे आस-पास गैस की सफेद चादर जैसी फैल गई. गैस रिसाव से अफरातफरी जैसी स्थिति हो गई. मिली जानकारी के अनुसार जयपुर के जिस गैंस फिलिंग प्लांट से यह रिसाव हुआ, वहां टंकियों में कार्बन डाई ऑक्साइड गैस भरा जाता था. रिसाव की सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.
सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंच कर वॉल्व को बंद किया. इसके बाद गैस का रिसाव रुका. मौके पर दमकल, पुलिस बल, एंबुलेंस मौजूद है. वॉल्व को बंद किए जाने के बाद गैस का रिसाव रुक गया है. हालांकि इस बीच गैस काफी तेजी से पूरे इलाके में फैला. आसपास में मौजूद गाड़ियों पर गैस रिसाव के सबूत दिख रहे हैं.
जयपुर में गैस फिलिंग प्लांट में गैस रिसाव#Jaipur pic.twitter.com/ZaNZbXzk6c
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 31, 2024
मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही जयपुर में अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के बाद गैंस टैंकर हादसे और उससे लगी आग में 20 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद पूरे प्रदेश में यातायात नियमों को लेकर विशेष सख्ती बरती जा रही है. जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे के कुछ दिनों बाद ही जयपुर से ही मिथेन गैस लदा एक टैंकर भी पलट गया था. और अब जयपुर में गैंस फिलिंग प्लांट से रिसाव की घटना सामने आई है.
देखें जयपुर में गैस रिसाव के बाद मौके की तस्वीरें-
असिस्टेंट फायर ऑफिसर विश्वकर्मा भंवर सिंह हाड़ा ने बताया कारण
जयपुर में हुए गैस रिसाव के बारे में असिस्टेंट फायर ऑफिसर विश्वकर्मा भंवर सिंह हाड़ा ने पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जयपुर में रोड नंबर-18 विश्वकर्मा में अजमेरा गैस प्लांट के नाम से ऑक्सीजन प्लांट है. प्लांट में दो बड़े टैंकर CO2 गैस के स्टोरज के लिए बने हुए हैं. रविवार दोपहर को गैस टैंकर के जरिए सीओटू गैस स्टोरज के लिए आई थी.
स्टोरज टैंकर में गैस डालकर वॉल्व बंद कर दिया गया। वॉल्व सही तरीके से नहीं लगने के कारण गैस प्रेशर के चलते टूट गया. गैस का लीकेज होने पर विजिबिलिटी शून्य हो गई. फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों से पानी की बौछार कर करीब 40 मिनट में स्थिति पर पूरी तरह काबू पाया. सीओटू गैस ठंडी होने के कारण नीचे बैठी, इससे ऐसा लगा कि बर्फ की चादर बिछ गई.