जयपुर के चंदवाजी में सड़क पर पलटा मिथेन ऑयल का टैंकर.
Jaipur Chandwaji Oil Tanker Accident: शनिवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में फिर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जयपुर के चंदवाजी में शनिवार को मिथेन ऑयल से भरा एक टैंकर पलट गया. हादसे के बाद टैंकर से ऑयल लीक होकर सड़कों पर फैलने लगी. इससे आस-पास में दहशत फैल गई. हालांकि हादसे की सूचना पर तुरंत सिविल डिफेंस की टीम मौके के लिए रवाना हुई. फिर स्थानीय पुलिस, दमकल कर्मी के जरिए ऑयल टैंकर को पानी का छिड़काव किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा जयपुर के चंदवाजी में सेवड़ माता जी के मंदिर के पास हुई. ऑयल टैंकर पलटने के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने कुछ देर के लिए वाहनों की आवाजाही को रोका. फिर बड़े क्रेन को मौके पर बुलवा कर टैंकर को उठाने की कोशिश की जा रही है.
देखें हादसे के बाद की तस्वीरें-